Ola Electric ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी की जानकारी

Ola Electric ने बिक्री शुरू होने पर मात्र 2 ही दिन में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर डाली। वहीं, अब Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी है।
Ola Electric ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी की जानकारी
Ola Electric ने दी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी की जानकारीSocial Media

Ola Electric Scooters Delivery : स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। वहीं, जब कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री के लिए सेल शुरू की थी तब मात्र 2 ही दिन में कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर डाली। वहीँ, अब Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलिवरी शुरू करने कि जानकारी दी है।

Ola शुरू करेगी स्कूटरों की डिलिवरी :

दरअसल, Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) द्वारा बुकिंग और बिक्री शुरू करने के बाद कंपनी को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था। वहीं, अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू करने जा रही है। जो कि, पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के अधर पर कि जाएगी। कंपनी अपने स्कूटरों की डिलिवरी नेटवर्क को बेंगलुरु और चेन्नई से बाहर के शहरों में भी बढ़ाने कि तैयारी कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, कंपनी अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगले हफ्ते से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम जैसे अन्य शहरों में भी डिलीवरी उपलब्ध कराएगी।

Ola Electric के CEO का कहना :

Ola Electric के CEO और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा, "सबसे लोकप्रिय सवाल का जवाब दे रहा हूं- हां, डिलीवरी जारी है। अपने Ola स्कूटरों के साथ ग्राहकों को खुश देखना अद्भुत है। पिछले हफ्ते से बैंगलोर और चेन्नई में हो रही है और इस सप्ताह तथा अगले हफ्ते से वाइजाग, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई और कई शहरों में होगी।" बताते चलें, Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की कीमत इस प्रकार है -

  • Ola S1 की एक्स-शोरूम कीम्त 99,999 रुपये है

  • Ola S1 Pro की एक्स-शोरूम कीम्त 1,29,999 रुपये है

Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :

  • Ola का यह स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.0 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जो 4G और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है।

  • सिंगल फुल चार्ज में ये 150 किमी तक चलाया जा सकता है।

  • कंपनी ने इसे चार राइडिंग मोड्स के साथ और 10 कलर में लांच किया है।

  • इस स्कूटर में एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी डिक्की में 2 हाफ हेलमेट बहुत आराम से रखे जा सकते हैं।

  • Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख कर यह काफी सिंपल और सोबर लग रहा है।

  • इस स्कूटर में सिंगल साइड स्विंगआर्म, टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

  • इसमें म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, व्हीकल ट्रैकिंग और TPMS जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

  • यह 2.95 सेकंड में 0-40kph की रफ्तार आसानी से पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 98kph से 150kph तक है।

  • इस स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है।

  • इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिट किया गया है।

  • इसमें 50 लीटर की अच्छी-खासी अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5KW की मोटर दी गई है, जो 72Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • स्कूटर में चार Eco, Ride, Dash और Sonic मोड दिए गए हैं।

  • ECO मोड में इसकी रेंज 203 किलोमीटर है। इसका मतलब है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह ECO मोड में 203 किलोमीटर तक चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com