लॉकडाउन में ही Ola ने दोबारा सेवा शुरू करने हेतु लांच की नई योजना

लॉकडाउन में Ola ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए देश के कुछ शहरों में परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। जिसके चलते Ola कंपनी ने '10 स्टेप्स टू अ सफर राइड' नाम की एक योजना लाँच की है।
Ola launches new scheme to restart service
Ola launches new scheme to restart serviceKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। सरकार द्वारा लॉकडाउन में कई बातों के लिए अनुमति के बाद मोबिलिटी प्लेटफॉर्म और कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी Ola ने सरकार के दिए निर्देशों का पालन करते हुए देश के कई राज्यों के कुछ शहरों में परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला कर लिया है। जिसके चलते Ola कंपनी ने '10 स्टेप्स टू अ सेफर राइड' नाम की एक योजना लाँच की है।

कहा शुरू करेगी Ola परिचालन :

कैब सर्विस प्रोवाइडर Ola कंपनी ने अपने फैसले के तहत बताया कि, वह अपनी सर्विस सरकार द्वारा बताए गए ग्रीन और ऑरेंज जोन में शामिल लगभग 100 शहरों में ही दोबारा परिचालन शुरू करेगी। उसके लिए ही कंपनी ने यह योजना लाँच की है। कंपनी ने आगे कहा है कि, उसके लिए अपने ग्राहकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और कोरोना संकट में स्वास्थ्य और कल्याण की साझा जिम्मेदारी के महत्व को दोहराते हुए ड्राइवर-पार्टनर और ग्राहकों के लिये राइडिंग का एक सुरक्षित अनुभव देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

क्या है '10 स्टेप्स टू अ सेफर राइड' :

Ola की '10 स्टेप्स टू अ सेफर राइड' योजना के मुताबिक, सभी राइड्स केवल सरकार द्वारा चिन्हित किए गए ग्रीन और ऑरेंज जोन के सुरक्षा क्षेत्रों में होगी। प्रत्येक ड्राइवर-पार्टनर द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर राइड से पहले और बाद में एक अनिवार्य सेल्फी प्रमाणन प्रणाली रखी गई है। इसके अलावा, प्रत्येक राइड के बाद सभी कारों को साफ और सेनिटाइज किया जाएगा और एक फ्लेक्सिबल कैंसिलेशन स्कीम भी रखी गई है, जिसके अंतर्गत ग्राहक और ड्राइवर पार्टनर किसी राइड को निरस्त कर सकते हैं।

कंपनी ने दी जानकारी :

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि,

  • ड्राइवर-पार्टनर्स को रेड जोन्स में यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

  • सभी ड्राइवर Ola वाहन सरकार द्वारा बताये गए रेड या कंटेनमेन्ट जोन्स में नहीं चलेंगे।

  • सभी ड्राइवर-पार्टनर्स को मास्क पहनना अनिवार्य है।

  • Ola ड्राइवर को अपने पार्टनर एप के माध्यम से एक सेल्फी शेयर कर हर राइड के शुरू होने से पहले इसका प्रमाण देना है।

  • ड्राइवर-पार्टनर्स को मास्क, सेनिटाइजर और डिसइंफेक्टेन्ट दिये जाएंगे और वे अपने शहरों के सभी वॉक-इन सेंटर में यह चीजें ले सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com