लॉकडाउन में घरों से दूर फसे हुए लोग अब कर सकेंगे ऑनलाइन टिकिट बुक

लॉक डाउन के दौरान घरों से दूर दूसरे शहर में फसे हुए लोगों के लिए ख़ुशख़बरी। अब वह रेलवे टिकिट बुक कर सकेंगे क्योंकि, रेलवे द्वारा अपनी ऑनलाइन IRCTC की साईट टिकट बुकिंग के लिए शुरू कर दी है।
Online Train Ticket Booking From IRCTC
Online Train Ticket Booking From IRCTCKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। लॉक डाउन के दौरान घरों से दूर दूसरे शहर में फसे हुए लोगों के लिए ख़ुशख़बरी। कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से फेल रहे संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उसके बाद देश में 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया और कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थी। तब से ही भारत की रेलवे सुविधा भी ठप्प पड़ी है। बता दें रेलवे द्वारा पहले 31 मार्च तक उसके बाद लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ने पर 14 अप्रेल के रात 12 बजे तक के लिए रेलवे की सभी सभी सुविधाएं भी रद्द कर दी थीं। रेलवे द्वारा सारी ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई थीं।

अब कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग :

लॉक डाउन के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपने घरों से दूर दूसरे शहर में फंस गए थे। क्योंकि, लॉक डाउन के समय ऐसे आदेश दिए गए थे कि, 'जो जहाँ है, वहीं रहें'। अब ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर यह हैं कि, अब वह अपने घर जाने के लिए रेलवे टिकिट की बुकिंग कर सकेंगे क्योंकि, रेलवे द्वारा अपनी टिकिट बुकिंग ऑनलाइन IRCTC की साईट ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए शुरू कर दी है। अब कोई भी 15 अप्रेल से चलने वाली किसी भी ट्रैन की बुकिंग करवा सकेगा। रेलवे ने बुकिंग की सुविधा बीते कल से शुरू कर दी है।

रेलवे के PRO का कहना :

भोपाल रेलवे के PRO आईए सिद्दकी का कहना है कि, 'IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की है, लेकिन यह ट्रेन्स अभी नहीं चलेंगी। क्योंकि, इसका फैसला अभी नहीं आया है। रेलवे बोर्ड सभी प्रकार की परिस्थितियां देख कर ट्रेन को चलाने का फैसला लेगा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और कोरोना वायरस के मामले काबू में आने से लॉक डाउन की तारीख आगे नहीं ब तो, रेलवे बोर्ड ट्रेन चलाने का फैसला लेगा। अब आगे जैसा आदेश मिलेगा वैसा ही फैसला लिया जाएगा। यदि आदेश में 15 अप्रेल के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने को कहा गया तो शुरू कर दिया जाएगा।'

रेलवे को हुआ नुकसान :

इन दिनों लॉक डाउन के कारण एक भी ट्रेन नहीं चल रही है, रेलवे सुविधा पूरी तरह बंद पड़ी है। इसके चलते रेलवे को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जानकारी के आधार पर बता दें, रेलवे बीते 8 दिन में लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। यदि सिर्फ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाली रेलवे टिकिट बुकिंग की बात करें तो वहां मात्र 1 दिन में लगभग 22 लाख रूपए के टिकटों की बुकिंग होती है। आपको बता दें, पिछले सैकड़ों सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि, सरकार को रेलवे की सुविधा भी रोकनी पड़ी हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर। CORONA KO

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com