जल्द मार्केट में आने वाले हैं Oppo के नए स्मार्टफोन्स

Oppo कंपनी हमेशा से ही नए-नए स्मार्टफोन लांच करती आई है जो, देखने में काफी आकर्षक और खास फीचर्स वाले होते हैं। कंपनी इनोवेशन डे 2019 इवेंट में अपने 2 नए स्मार्टफोन और उतारने की तैयारी में जुटी हुई है।
Oppo Reno3 Pro
Oppo Reno3 ProKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • oppo कंपनी लांच करेगी बिना फिजिकल बटन वाला फोन

  • कंपनी के इवेंट के दौरान इस नए फोन को पेश करेगी

  • जल्द मार्केट में आएगा Oppo Reno3 Pro

  • Reno3 Pro फोन में दिया जाएगा पंच होल डिस्प्ले

राज एक्सप्रेस। यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यहां पढ़ें, यह खबर हो सकती है आपके काम की क्योंकि, चाइना की जानी-मानी सेल्फी फोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) जल्द अपना एक खास और नया फोन पेश करने वाली है। Oppo कंपनी यह स्मार्टफोन एक 'इनोवेशन डे 2019' नामक इवेंस्ट के दौरान पेश करेगी। कंपनी जल्द ही अपने इस स्मार्टफोन के अलावा 'Oppo Reno3 Pro' को भी लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है।

फोन से जुड़ी जानकारी :

हालांकि Oppo कंपनी ने अपने इस नए फोन से जुड़ी जानकारी जैसे- लांचिंग डेट, किस नाम से लांच करेगी, प्रोसेसर, स्क्रीन साइज और फीचर्स से जुड़ी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस नए फोन की एक खासियत यह है कि, इस फोन में एक भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, यह पहली बार नहीं होगा कि, कोई कंपनी इस तरह के फ़ोन इंटरडियूज कर रही है, इससे पहले इसी कांसेप्ट (बिना बटन) वाले मीजू ने भी पेश किया था। इस फीचर के अलावा इस फोन का फ्रंट कैमरा इसके डिस्प्ले में दिया होगा। इस फोन में स्पीकर डिस्प्ले के ठीक नीचे की तरफ दिया होगा, जैसा कि नेक्स सीरीज में दिया रहता है और यह टेक्नॉलॉजी सबसे पहले इसी में इस्तेमाल की गई थी। इस फोन में चार्जिंग सिस्टम वायरलेस होगा।

Oppo Reno3 Pro के कुछ फीचर्स :

हालांकि Oppo कंपनी ने Reno3 Pro फोन के भी फीचर्स की जानकारी साफ़-साफ़ नहीं दी है, लेकिन कुछ लीक हुई खबरों से इस स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके अनुसार, Reno3 Pro में 48MP का प्राइमरी लेंस, 13MP का सेंसर और 2 MP का सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा 12 GB RAM और स्नैपड्रैगन 760 5जी का सपोर्ट देने की खबर है। इस फोन में 6.5 इंच का HD पंचहोल डिस्प्ले हो सकता है जो, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का होगा। वहीं इस फोन की बैटरी 4,025 mAh की हो सकती है। इस फोन में डुअल बैंड 5जी का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इस फोन को मार्केट में आने के बाद अन्य सभी 5जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com