अब अमेज़न पर सामान मंगवाएं और भुगतान अगले महीने करें

अमेज़न ने भारतीय ग्राहकों के लिए "अमेज़न पे लेटर" सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से ग्राहक ख़रीदे हुए सामान का बिल बिना अतिरिक्त शुल्क के अगले महीने चुका सकता है।
अब अमेज़न पर सामान मंगवाएं और भुगतान अगले महीने करें
अब अमेज़न पर सामान मंगवाएं और भुगतान अगले महीने करें Kratik Sahu-RE

राजएक्सप्रेस। बीते दिन बुधवार को अमेज़न ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए ‘अमेज़न पे लेटर’ सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अमेज़न पर लिस्टेड उत्पाद खरीद कर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगले महीने बिल का भुगतान कर सकता है। बड़ी राशि के भुगतान के लिए 1.5 से 2 फीसदी ब्याज पर 12 महीने की किस्त भी बनवा सकते हैं। इस सेवा का इस्तेमाल बिजली और पानी के मासिक बिल भुगतान में भी कर सकते हैं।

लघु स्तरीय लॉजिस्टिक कारोबारियों के लिए स्पेशल फण्ड

इसके अलावा कंपनी ने अमेज़न से जुड़े छोटे स्तर के लॉजिस्टिक कारोबारियों की मदद के लिए विशेष कोष (special fund) भी पेश किया। यह छोटे स्तर पर डिलीवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उसके सहायकों और चुनिंदा मालवहन सहायकों की मदद करेगा। इस कोष से करीब 40,000 कर्मचारियों को अप्रैल के लिए वित्तीय मदद मिल सकेगी। ताकि लॉकडाउन में डिलीवरी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को उनका वेतन समय पर मिल सके।

बेहतर सुविधा देने के लिए लांच किया नया प्रोग्राम

सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और ऑनलाइन ऑर्डर पर ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते ग्रॉसरी समेत अन्य जरूरी उत्पादों की ऑनलाइन मांग काफी बढ़ी गई है। इसी मांग को पूरा करने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अमेज़न ने एक और प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत अमेज़न ने लोकल किराना स्टोर और खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है।

इस प्रोग्राम मे अमेज़न 5,000 से ज्यादा लोकल किराना स्टोर और खुदरा विक्रेताओं को ऑनलाइन लेकर आएगा जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और छोटे स्टोर को डिजिटल कारोबार करने का मौका मिले।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co