पाकिस्तान ने तोड़े भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते

मोदी सरकार के अनु.-370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने कई बड़े फैसले लिए, जिससे भारत को कुछ हद तक ही प्रभाव पड़ा है। पाक ने व्यपार क्षेत्र में एक अन्य बड़ा फैसला लिया है। जाने इससे भारत या पाक को होगा नुकसान।
India-Pakistan Business Relations
India-Pakistan Business RelationsKavita Singh Rathore- RE

राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी को पता है मोदी सरकार के अनुच्छेद-370 हटाने जाने वाले फैसले के बाद पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। इस झटके से बौखलाया पाकिस्तान पहले भी समझौता एक्सप्रेस ट्रेंन, बस सेवा, 3 हवाई मार्ग बंद करने जैसे फैसले ले चूका है। पाक ने अब भारत से व्यपारिक रिश्ते तोड़ने का एक अन्य फैसला लिया है। जबकि भारत ने पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए थे।

भारत का नहीं पाकिस्तान का नुकसान :

भारत द्वारा अनुच्छेद-370 हटाने से बौखलाया पकिस्तान भारत से व्यपारिक रिश्ते तोड़ने का फैसला कर लिया है। मज़े की बात तो यह है कि, पाक के इस फैसले से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि, भारत के कुल विदेश व्यापार का मात्र 0.31 फीसदी हिस्सा (20 फीसदी माल) ही पाकिस्तान से आता है। बड़ी वजह यह है कि, व्यापार में 3.2 फीसदी हिस्सा (80 फीसदी माल) भारत से पाक जाता है। भारत से व्यपार बंद करने के बाद पाक की हालत और भी ख़राब हो सकती है, क्योंकि पाक में भारत से जाने वाली वस्तुओं की कीमत पहले ही आसमान छू रही है।

पाक में वस्तुओं की कीमतें :

  • सब्जियों में टमाटर के दाम 300 रुपये प्रति किलो, प्याज 64.69 रुपये प्रति किलो
  • दूध के दाम 108 रुपये प्रति लीटर
  • दही के दाम 122 रुपये प्रति किलो
  • मटन के दाम 1009 रुपये प्रति किलो
  • केले के दाम 130 रुपये दर्जन
  • सरसों तेल के दाम 246 रुपये प्रति लीटर
  • चीनी के दाम 77.30 रुपये प्रति किलो
  • केरोसिन के दाम 151.25 रुपये प्रति लीटर
  • एलपीजी सिलेंडर के दाम 1362.50 रुपये (11 लीटर)
  • पेट्रोल के दाम 113.18 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल के दाम 127.30 रुपये प्रति लीटर

दोनों देशों का व्यापारिक इतिहास :

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आयात-निर्यात और व्यापार के इतिहास पर एक नजर डालें तो, दोनों देशों के आजाद होने के 18 सालों बाद भारत और पाक के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी अच्छे थे। इसका मुख्य कारण यह था कि, दोनों ही देश एक दूसरे पर कोई सीमा शुल्क नहीं लगाते थे। जब 1965 का युद्ध हुआ तब इंडिया ने जीत के साथ ही पाक पर कुछ प्रतिबन्ध लगा दिए। जिससे प्रभावित पाक ने भी भारत से जाने वाली वस्तुओं पर सीमा शुल्क लगाना शुरू कर दिया। दोनों देशों के बिच व्यापारिक रिश्ते ठीक ही चल रहे थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया। जिससे भारत ने यहाँ से जाने वाले समान पर सिमा शुल्क और अधिक बड़ा दिया और दोनों के व्यापारिक रिश्ते ख़राब हो गए।

पाक ने लगाई सिनेमा जगत पर रोक :

पाक द्वारा व्यापारिक रिश्ते ख़त्म करने से शायद फिल्म जगत को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि पाक में भारत से बनी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। जिससे पाक से फिल्म जगत को कमाई में फायदा होता है। पाक ने व्यापारिक सम्बन्ध खत्म करने के साथ ही भारत के फिल्म जगत से पाक में रिलीज़ होने वाली फिल्मो को भी बंद कर दिया है।

पाक की GDP:

पाकिस्तान की GDP की बात करे तो, पाक की GDP अमेरिकी डॉलर में 0.31 लाख करोड़ है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) 2018 की रैंकिंग के अनुसार, पाक का स्थान 39 है। जबकि भारत की GDP अमेरिकी डॉलर में 2.71 लाख करोड़ है। इस GDP के अनुसार भारत का स्थान इस रैंकिंग में 7वें स्‍थान पर है। इस प्रकार भारत दुनिया की सातवीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। ऐसे देखा जाये तो पाक भारत की तुलना में वैसे ही बहुत पीछे है और अब पाक के हालत बहुत ही बदतर होती जा रही है, वहां लोगों के पास ईद का त्यौहार मनाने तक के लिए पैसे नहीं है।

पाक पर कर्जा :

अगर हम पाकिस्‍तान द्वारा लिए कर्जे की बात करे तो, पाक के ऊपर अन्य दूसरे देशों से लिए हुए कर्जे की रक्कम अमेरिकी डॉलर के हिसाब से 105 अरब है। यदि हम इस रकम की तुलना किसी देश की अर्थव्‍यवस्‍था से करे तो, यह रकम 43 छोटे देशों की संयुक्‍त अर्थव्‍यवस्‍था (107 अरब) के लगभग बराबर है। इतना कर्जा होने के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब ऐसे में पाक भारत से व्यपारिक रिश्ते तोड़ने का फैसला लेने की भूल कर रहा है।

भारत से पाक निर्यात किया जाने वाला माल :

भारत से पाकिस्तान निर्यात किये जाने वाले माल में दवाइयां, कच्चा कॉटन, कॉटन यार्न, रसायन, प्लास्टिक, सब्जियां, हस्तनिर्मित ऊन और डाइज शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2017-18 में पाक से भारत निर्यात किया माल :

  • 7.83 करोड़ डॉलर की कीमत का सीमेंट
  • 3.49 करोड़ डॉलर की कीमत का उर्वरक
  • 11.28 करोड़ डॉलर की कीमत के फल
  • 6.04 करोड़ डॉलर की कीमत के रसायन और चमड़े व अन्य संबंधित उत्पाद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com