पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर बढाकर महंगा किया लोन
पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर बढाकर महंगा किया लोनSocial Media

पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक का महंगाई रोकने का बड़ा प्रयास, ब्याज दर बढ़ाकर महंगा किया लोन

पाकिस्तान में लगातार महंगाई बढती ही जा रही है। इस महंगाई को रोकने के मकसद से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

पाकिस्तान, दुनिया। पाकिस्तान के हाल पहले ही कर्ज के चलते काफी ख़राब हैं। इतना ही नहीं पाक को दुनियाभर के देशों में सबसे गरीब देश के तौर पर ही देखा जाता है। पाक पर कई देशों का कर्ज है। ऐसे में पाकिस्तान में लगातार महंगाई बढती ही जा रही है। की सरकार द्वारा गठित NAC मितव्ययिता समिति अब सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 10% की कटौती एवं अन्य संसाधनों पर भी कटौती करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस महंगाई को रोकने के मकसद से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का फैसला :

जिस प्रकार भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक और इंडिया (RBI) है। ठीक उसी तरफ हर देश का एक केंद्रीय बैंक होता है जो, उस देश के सभी बैंकों के लिए बड़े फैसले लेता है। वहीँ, अब पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' (SBP) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए ब्याज दरों को 100 बेसिस प्वाइंट से अपने सुप्रीम स्तर पर बढ़ा दिया है। इस बढ़त के बाद SBP की ब्याज दर अब 21% का रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। वर्तमान समय में पाक उपभोक्ता मुद्रा से जूझ रहा है जो मार्च में यहां महंगाई दर सर्वोच्च वार्षिक स्तर 35% से अधिक पर पहुंच गई। बता दें, SBP द्वारा बढाई गई ब्याज दर अनुमान से कम बढाई गई है, जबकि अनुमान 2% की बढ़त का लगाया गया था।

RBP का बयान :

रिजर्व बैंक और पाकिस्तान (RBP) ने एक बयान में कहा, "mpc मौजूदा मुद्रा नीति के रूख को उचित मानकर चलता है और यह बात पर जोर देता है कि आज का फैसला, पिछली वरीयता के साथ, अगली 8 तिमाहियों में मध्यम अवधि के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी का मानना है कि जो मौजूदा मॉनिटरी पॉलिसी नीति है वो बिलकुल सही है। आज और पूर्व में मॉनिटरी पॉलिसी ने जो सख्ती का निर्णय लिया है उसके चलते अगले 8 तिमाही में महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी।"

गौरतलब है कि, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान जनवरी 2022 के बाद ब्याज दरों में 10.25% तक की बढ़त दर्ज कर चुका है। पाकिस्तान की करेंसी एक डॉलर की तुलना में 287.29 रुपये पर क्लोज हुई है जो सबसे निचला स्तर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com