Spicejet की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी करने पर यात्री को विमान से उतारा
Spicejet Case : हवाई यात्रा के दौरान विमान में घटीत पहले भी कई अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आई है। इन मामलों में लड़ाई-झगड़े या मार-पीट से जुड़े केस भी सामने आये हैं। जब भी इस तरह की घटना सामने आती है तो घटना का जिम्मेदार कंपनी को ही मन जाता है, लेकिन कई मामलों में ऐसा होता है कि, यात्री विमान के क्रू मेंबर के साथ ही बदतमीजी कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्राइवेट एयरलाइन 'स्पाइसजेट' (Spicejet) से सामने आया है। इस मामले के तहत एक यात्री ने एक एयर होस्टेस के साथ बुरा व्यवहार किया।
Spicejet से सामने आया एक मामला :
दरअसल, एयरलाइन 'स्पाइसजेट' (Spicejet) की फ्लाइट से एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है। इस केस में कुछ ऐसा हुआ कि, फ्लाइट में एक पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूद एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की। इस विमान ने सोमवार को दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। विमान में यात्री ने बोर्डिंग के दौरान ही महिला एयर होस्टेस के साथ बुरा व्यवहार किया। जब केबिन क्रू ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, वह उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसके बाद विमान में बोर्डिंग रोकटे हुए इस यात्री को विमान से उतार दिया गया। इस बारे में एयरलाइन ने जानकारी दी है।
वीडियो हो रहा वायरल :
आजकल कहीं भी किसी भी तरह की घटना जब घटती है तो, लोग वीडियो पहले बनने लगते हैं। ऐसे ही जब विमान में यह घटना हुई तब किसी ने इस ओउरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक बुजुर्ग यात्री एक एयर होस्टेस पर चिल्ला रहा है। जबकि एयर होस्टेस उन्हें कुछ समझाने की कोशिश में लगी है, लेकिन वहचिल्लाकर कहता है कि, 'हिंदी में बात करो।'
एयरहोस्टेस ने बताया :
इस मामले में एयर होस्टेस ने बताया है कि, 'इस व्यक्ति ने उसे (अन्य एयरहोस्टेस) रुलाया। लड़की रोए तो किसी को परेशानी नहीं होती, लेकिन लड़का रोता है तो सब परेशान हो जाते हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।