पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा बने कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर व एकमात्र एसबीओ
हाईलाइट्स
चीनी निवेश कंपनी एन्टफिन की हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनीकेशन में एंटफिन की हिस्सेदारी 23.79% से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है
राज एक्सप्रेस। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। अब वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं। चीनी निवेश कंपनी एन्टफिन की हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ने के साथ ही विजय शेखर शर्मा इस कंपनी में इकलौते सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर यानी एसबीओ बन गए हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनीकेशन में एंटफिन की हिस्सेदारी 23.79% से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है। पिछले कुछ हफ्तों तक एंटफिन के पास इस कंपनी में 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। बताया जाता है कि कंपनी ने रेसीलिएंट ऐसेट मैनेजमेंट बीवी को 10.3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
वन97 कम्यूनिकेशन में शर्मा की शेयर होल्डिंग 19.42%
विजय शेखर शर्मा कंपनी मे अकेले एसबीओ वन97 कम्यूनीकेशन में विजय शेखर शर्मा की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.42% हो गई है। इसके साथ ही वह इस कंपनी में इकलौते एसबीओ बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि जब किसी के पास एक कंपनी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 10 फीसदी से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग होती है, तो उसे एसबीओ यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर कहा जाता है। इसके बाद भी पेटीएम अब भी बिना किसी प्रोमोटर के प्रोफेशनल तौर पर मैनेज की जाने वाली कंपनी है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर चिन्हित करने के लिए उसके पास 25 फीसदी शेयर होना जरूरी है।
एसबीओ से जुड़े नियमों में किया गया संशोधन
साल 2019 के बाद से एसबीओ से जुड़े नियमों में संशोधन कर दिया गया है। एसबीओ नियम में यह बदलाव टैक्स चोरी, धन-शोधन और बेनामी लेन-देन जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया है। नए नियमो में एसबीओ के बारे में सभी कंपनियों को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास एक डिक्लेयरेशन में जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है। सोमवार को वन97 कम्यूनीकेशन का शेयर आधा फीसदी की बढ़त के साथ 861.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचा। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।