विदेश तक भारतीय प्रोडक्ट्स पहुंचाने हेतु Paytm लाया नया पेमेंट मोड

भारतीय प्रोडक्ट्स को विदेशों के बाजार तक पहुंचाने के मकसद से Paytm मॉल ने कई संस्थाओ से साझेदारी की है। इतना ही नहीं Paytm ने कारोबारियों के लिए नया पेमेंट मोड लांच किया है।
Paytm launched New Payment Mode
Paytm launched New Payment ModeKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • भारतीय प्रोडक्ट्स विदेशी बाजार तक पहुंचाएगा Paytm मॉल

  • कारोबारियों के लिए Paytm लाया नया पेमेंट मोड

  • Paytm जुड़ चुका है लगभग 1 करोड़ 60 लाख पार्टनर्स से

  • ग्राहक उठा सकते हैं कई फायदे

राज एक्सप्रेस। बहुचर्चित वॉलेट कंपनी Paytm के Paytm मॉल ने घरेलू मैन्युफैक्चर हुए भारतीय प्रोडक्टस को विदेशों में नया बाजार दिलाने के मकसद से एक अहम् फैसला लिया है। दरअसल, Paytm मॉल की सहायक कंपनी पेटीएम होलसेल कॉमर्स विदेशी के बाजार तक भारतीय पोडक्ट्स पहुंचाने के मकसद से कई संस्थाओं से साझेदारी की है।

इन देशों तक पहुंचेंगे पोडक्ट्स :

Paytm मॉल ने अपनी सहायक कंपनी पेटीएम होलसेल कॉमर्स द्वारा कई संस्थाओं के साथ की इस साझेदारी से भारतीय पोडक्ट्स दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों के बाजार तक पहुंचेंगे। बताते चलें कि, Paytm मॉल की सहायक कंपनी PWC एक ‘ट्रेडिंग हाउस’ है और इसी कंपनी ने कुछ कंपनियों के साझेदारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल कपंनी बिचौलियों और व्यापार शो के माध्यम से खरीदारों की तलाश कर रही है।

यह प्रोडक्ट होंगे शामिल :

Paytm मॉल द्वारा जिन भारत के प्रोडक्ट्स को विदेश के बाजार तक पहुंचाया जाएगा उन प्रोडक्ट्स में चावल, मसाले, चाय, ड्राई फ्रूट, ताजा फल और सब्जी, बाजरा, तेल, जैविक खाद्य, दाल को शामिल किया गया है।

कारोबारियों के लिए नया पेमेंट मोड :

डिजिटल वॉलेट Paytm ने व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उनके लिए एक खास पेमेंट मोड लांच किया है। जिसे ऑल-इन-वन पीओएस (all-in-one POS) डिवाइस, क्यूआर (QR), पेटीएम फॉर बिजनेस और पेटीएम बिजनेस खाता नाम से लांच किया है। Paytm के इन मोड्स के द्वारा बड़े और छोटे बिजनेस दोनों ही बिजनेस में पेमेंट करने में मदद मिलती है। यह B2B and B2C दोनों ही तरह के बिजनेस में पेमेंट को आसान बनाता है।

इतना ही नहीं इस तरिके से वेंडर्स, कर्मचारियों के भत्ते और रिवार्ड या रिफंड का पेमेंट भी की जा सकती है। इस ऐप के फीचर द्वारा बैंक अकाउंट्स, UPI एड्रेसेज और पेटीएम वॉलेट में बल्क पेमेंट और ट्रैकिंग की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में Paytm लगभग 1 करोड़ 60 लाख पार्टनर्स के साथ जुड़ चुका है।

यह काम कर सकेंगे ग्राहक :

  • पेमेंट डेट सेट करना

  • ऑटोमेटेड रिमाइंडर्स सेट करना

  • मोबाइल पर पेमेंट नोटीफिकेशन प्राप्त करना

  • Paytm बिजनेस खाता के जरिए रिपोर्ट डाउनलोड करना

  • डेली सेल्स को ट्रैक करना

  • बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के UPI या वॉलेट के जरिए पेमेंट्स कलेक्ट करना

वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कहना :

Paytm मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा का कहना है कि, "कंपनी ने बड़ी कुशलता के साथ वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों की एक श्रृंखला की पेशकश करने के लिए निर्यात कारोबार में प्रवेश किया है। हमारा प्रयास है कि, हम वैश्विक उपभोक्ताओं के बीच 'मेड इन इंडिया’ उत्पादों को खरीदने का सबसे बड़ा माध्यम बनें।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com