Samsung Galaxy A70s को मिल रही है काफी सराहना

साऊथ कोरिया की कंपनी Samsung ने हाल ही में अपनी A सीरीज का नया एक स्मार्टफोन लांच किया था जिसे टेक मार्केट में काफी सराहना मिल रही है, तो चलिए जल्दी से एक नजर डाल ले इस फोन के खास फीचर्स पर।
Samsung Galaxy A70s
Samsung Galaxy A70s Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • लोग काफी पसंद कर रहे Samsung Galaxy A70s को

  • दमदार बैटरी के साथ हुआ लांच

  • कंपनी ने दिया खास कैमरा

  • दो वेरिएंट में किया लांच

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में अपने स्टमार्टफोनस के द्वारा ही बहुत नाम कमाने वाली साऊथ कोरिया की कंपनी Samsung ने हाल ही में अपनी A सीरीज का नया एक स्मार्टफोन लांच किया था, कंपनी ने इसे Samsung Galaxy A70s नाम से लांच किया था, जिसे टेक मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है, तो चलिए बिना देर करे पढ़े इसके खास फीचर्स से जुड़ी जानकारी।

Samsung Galaxy A70s के फीचर्स :

A70s का कैमरा :

फोन खरीदते समय कई लोगों की पहली पसंद फोन का कैमरा होती है, तो हम आपको बता दें कि, कंपनी ने इस फोन में 64MP का रियर कैमरा दिया है, जो मिड रंज में आने वाले Samsung के सभी फोन से बेहतर है। वहीं इस फोन में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ ही इसमें 5MP का एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। इन दोनों कैमरों के अलावा फोन में 8MP का अन्य कैमरा भी दिया है। इस फोन के रियर कैमरे से बहुत ही शानदार 8X डिजिटल जूम तक की पिक्स क्लिक की जा सकती है। इतना ही नहीं इसमें रियर कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट वाला है। सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। यह भी ऑटो फोकस सपोर्ट वाला कैमरा है। इस फोन के कैमरे की खासियत यह भी है कि, आप इससे UHD 4K क्वालिटी की वीडियो भी शूट कर सकेंगे।

A70s का स्टोरेज :

कैमरे के अलावा कुछ लोग स्टोरेज को फस्ट प्रिफरेंस देते हैं तो हम आपको वो भी बता दें कि, Samsung कंपनी ने अपने Galaxy A70s के दो स्टोरेज मॉडल्स को मार्केट में लांच किया है, जिनमे से एक 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB स्टोरेज वाला है। वही यह फोन आपको तीन कलर्स में मिलेंगे, उनमें प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश रेड और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर्स शामिल है।

A70s का डिस्प्ले :

कई लोग फोन खरीदते समय उसके आकर्षण पर ज्यादा ध्यान देते है तो इस फोन को कंपनी ने काफी आकर्षक बनाया है इसके लिए इसे वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले डिस्प्ले से तैयार किया है। फोन का डिस्पले 6.7 इंच की फुल HD होने के साथ ही सुपर AMOLED भी है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल का है। A70s के डिस्प्ले में 16 मिलियन कलर्स देखें जा सकते हैं। फोन का बैक पैनल को काफी शाइन करता हुआ बनाया गया है, इसमें प्रिज्म डिजाइन बनाया गया है।

अन्य फीचर्स :

  • इस फोन में 675 चिपसेट प्रोसेस वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन दिया गया है, वही इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर है जो, मल्टी-टास्किंग काम सकता है। इसके अलावा यदि कोई यूजर Samsung के Wearable इस्तेमाल करता है तो उसे इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी मिलेगी।

  • A70s में सिक्युरिटी को देखते हुए, डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

  • इसमें ड्यूल 4G कनेक्टिविटी दी गई है।

  • यह फोन नैनो सिम कार्ड वाला है।

  • फोन में USB Type C दिया गया है।

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और NFC को भी सपोर्ट दिया गया है।

  • इसकी बैटरी की बात करें तो इसमे फ़ास्ट चार्जिंग 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।

A70s की कीमत :

  • Samsung Galaxy A70s के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रूपये है।

  • Samsung Galaxy A70s के 8GB+128GB स्टोरेज की वेरिएंट कीमत 30,999 रूपये है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com