साल के आखिरी महीनें में पहली बार बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पिछले महीने में लगातार 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब इस साल के आखिरी महीनें में पहली बार पेट्रोल की कीमतें 20 पैसे तो डीजल की कीमतें 24 पैसे बढ़ीं हैं।
 Petrol-diesel becomes expensive
Petrol-diesel becomes expensiveSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से देश कोरोना के बढ़ते मामलों से पहले ही परेशान है। देश में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हालांकि, पिछले महीने में 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद साल के आखिरी महीनें में पहली बार कीमतें बढ़ी हैं। लॉकडाउन के बाद से देश में पहले ही थोड़ा आर्थिक मंदी का माहौल है ऊपर से लगातार बढ़ रही पेट्रोल -डीजल की कीमतों के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी।

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा :

बताते चलें, लगातार 48 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद कुछ समय तक फिर कभी पेट्रोल की कीमत बढ़ी तो डीजल की नहीं और कभी डीजल की कीमत बढ़ी तो पेट्रोल की नहीं, लेकिन पिछले महीने में लगातार 9 दिनों में पेट्रोल -डीजल की कीमतों में 8 बार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं, इस महीने में पहली बार यानि शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ीं हैं। जिसमें पेट्रोल की कीमत में अधिकतम 20 पैसे की और डीजल की कीमत में अधिकतम 24 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत -

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 82.86 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 89.52 रुपये रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 85.76 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 84.37 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 73.07 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 79.66 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 78.45 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 76.64 रुपये प्रति लीटर

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं। तो आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं। इस सबके आधार पर प्रतिदिन 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं। इसके अलावा ज्ञात हो कि, हर दिन पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें तय की जाती हैं। इस दौरान इन कीमतों में कमी या बढ़ोतरी दोनों हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com