देश में लगातार 7वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत

लॉकडाउन के कारण देश पहले ही आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, ऐसे में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। जी हां, आज लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमते 7वें दिन बढ़ी है।
Petrol-diesel price increased from 7 consecutive days
Petrol-diesel price increased from 7 consecutive days Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। एक तरफ देश कोरोना के बढ़ते प्रकोप से परेशान है। देश में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसे में पहले ही लॉकडाउन के कारण देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, ऐसे में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। जी हां, आज लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमते 7वें दिन बढ़ी हैं।

पेट्रोल -डीजल हुआ महंगा :

बता दें, लॉकडाउन खुलने के बाद से देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल -डीजल की कीमतों के चलते यह दिन प्रति दिन महंगा होता जा रहा है। पिछले सात दिनों से अब तक पेट्रोल की कीमत 3.9 रुपये और डीजल की कीमत 4 रुपये तक बड़ी है। वहीं, आज इन कीमतों में 57-59 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 75.16 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 82.10 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 78.99 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 77.05 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमतें - 73.39 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमतें - 72.03 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमतें - 71.64 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में डीजल की कीमतें - 69.23 रुपये प्रति लीटर

कुल तेल की खपत :

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन दर्ज की गई है, हालांकि, यह अप्रैल की तुलना में 47.4% ज्यादा है। लेकिन यदि पिछले साल की इस अवधि की खपत देखेंगे तो उससे ये 23.3% कम है। बताते चलें, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत घर बैठे जान सकते हो। कीमतें जानने के लिए आप RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS कर सकते हैं।

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं। तो आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं। इस सबके आधार पर प्रतिदिन 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com