Petrol-Diesel Prices
Petrol-Diesel PricesKavita Singh Rathore -RE

सरकार ने दिया इन महानगरों को दिवाली का बड़ा तोहफा

पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच अब सरकार ने कीमतों में कमी कर के दिवाली के शुभ अवसर पर इन महानगरों को बड़ा तोहफा दिया है। जानिए कितनी गिरावट दर्ज की गई।

हाइलाइट्स :

  • सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

  • पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आई कमी

  • पटना में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

  • सुबह 6 बजे बदलती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राज एक्सप्रेस। इस त्योहार के सीजन में मार्केट, रिश्तेदारों के घर आना-जाना तो लगा ही रहता है, ऐसे में इंसान अगर पेट्रोल का सोचे तो, त्यौहार मनाना ही मुश्किल हो जाएगा, लेकिन अब सरकार ने इस त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) कम करके दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, सरकार ने दिवाली पर जनता को बड़ी राहत दी है। इतना ही नहीं सरकार ने यह कीमते लगातार तीसरें दिन कम की हैं। वहीं पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं।

कितनी कीमतें हुई कम :

देश की राजधानी में सरकार ने शनिवार को पूरे एक महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है, जिसमें पेट्रोल की कीमते लुढ़क कर 73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर के नीचे तक आ पहुंची है। हालांकि पेट्रोल की कीमत 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 पैसे प्रति लीटर कम हुई है। वहीं पटना की राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वेट 4% तक बड़ा दिया है। जिससे पेट्रोल पर लगने वाला वेट 22% से बढ़कर 26% और डीजल पर लगने वाला वेट 15% से बढ़कर 19% हो गया है।

पेट्रोल की कीमतें :

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.98 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.60 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकता में पेट्रोल की कीमत 75.63 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.79 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में पेट्रोल की कीमत 2.22 रूपये बढ़कर 78.92 रुपये प्रति लीटर

डीजल की कीमतें :

  • दिल्ली में डीजल की कीमत 65.95 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में डीजल की कीमत 69.12 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकता में डीजल की कीमत 68.31 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में डीजल की कीमत 69.66 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में डीजल की कीमत 2.31रूपये बढ़कर 71.49 रुपये प्रति लीटर

कैसे हो जाती है कीमत दोगुनी :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलती हैं। शनिवार सुबह जब कीमतें तय की गई तब महानगरों के लोगों को राहत की खबर मिली। इन कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जोड़ा जाता है, जिससे इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com