पेट्रोल-डीजल की कीमतें 50 दिनों बाद एक बार फिर बढ़ी

कोरोना संकट में क्रूड आयल की कीमतें गिरी हैं, लेकिन फिर भी पेट्रोल की कीमतें घटने की जगह उल्टा बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, दिल्ली में 50 दिनों के बाद एक बार फिर पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ गईं हैं।
Petrol- diesel price increased
Petrol- diesel price increasedKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। वहीं, इस संकट के चलते कई देश आर्थिक मंदी के हालात झेल रहे हैं। इतना ही नहीं इसी के चलते क्रूड आयल की कीमतें बहुत ही ऊंचे स्तर पर गिरी है, लेकिन फिर भी पेट्रोल की कीमतें घटने की जगह उल्टा बढ़ती हुई नजर आरही हैं। जी हां आज दिल्ली में 50 दिनों के बाद एक बार फिर पेट्रोल- डीजल की कीमते बढ़ गई हैं।

कितनी बढ़ी पेट्रोल की कीमतें :

देश के हर राज्य में लॉकडाउन है परन्तु कई ऐसे राज्य जो ग्रीन जोन में शामिल हैं। उनमें कुछ हद तक ढील दी गई है जिसके बाद सड़कों पर कुछ वाहन नजर आए परंतु दूसरी तरफ वाहन को चलाने वाले पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ते हुए नजर आए। बताते चलें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 1.67 रूपये तक की और डीजल की कीमतों में 7.10 रूपये तक की बढ़ोतरी हुई है। महानगरों में खासतौर पर दिल्ली में पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा ईंधन पर वेट बढ़ाने के कारण राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें लगभग 50 दिन बाद बढ़ी हैं।

बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :

  1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 71.26 रुपये प्रति लीटर

  2. मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 73.30 रुपये प्रति लीटर

  3. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 75.54 रुपये प्रति लीटर

  4. कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 76.31 रुपये प्रति लीटर

  5. नोएडा में पेट्रोल की कीमतें - 72.03 रुपये प्रति लीटर

  6. आगरा में पेट्रोल की कीमतें - 71.2 रुपये प्रति लीटर

  7. अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमतें - 67.16 रुपये प्रति लीटर

  8. बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमतें - 73.55 रुपये प्रति लीटर

  9. भोपाल में पेट्रोल की कीमतें - 77.58 रुपये प्रति लीटर

  10. भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमतें - 68.58 रुपये प्रति लीटर

  11. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमतें - 65.82 रुपये प्रति लीटर

बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :

  1. दिल्ली में डीजल की कीमतें - 69.39 रुपये प्रति लीटर

  2. मुंबई में डीजल की कीमतें - 65.62 रुपये प्रति लीटर

  3. चेन्नई में डीजल की कीमतें - 68.22 रुपये प्रति लीटर

  4. कोलकाता में डीजल की कीमतें - 66.21 रुपये प्रति लीटर

  5. नोएडा में डीजल की कीमतें - 62.96 रुपये प्रति लीटर

  6. आगरा में डीजलकी कीमतें - 62.64 रुपये प्रति लीटर

  7. अहमदाबाद में डीजल की कीमतें - 65.19 रुपये प्रति लीटर

  8. बेंगलुरु में डीजल की कीमतें - 65.96 रुपये प्रति लीटर

  9. भोपाल में डीजल की कीमतें - 68.29 रुपये प्रति लीटर

  10. भुवनेश्वर में डीजल की कीमतें - 66.70 रुपये प्रति लीटर

  11. चंडीगढ़ में डीजल की कीमतें - 59.30 रुपये प्रति लीटर

क्यों बढ़ती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें ?

हर किसी के दिमाग में यह सवाल जरूर उठता है कि, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज होने के बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की जगह बढ़ गई हैं। तो हम आपको बता दें, इसके दो मुख्य कारण हैं,

  • भारत में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगने वाला टैक्स

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी

टैक्स में में क्या-क्या शामिल ?

आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर कमीशन की कीमत शामिल रहती हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com