सिर्फ भारत में ही नहीं पाक में भी आसमान छू रहीं महंगाई
सिर्फ भारत में ही नहीं पाक में भी आसमान छू रहीं महंगाईSyed Dabeer Hussain - RE

सिर्फ भारत में ही नहीं पाक में भी बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और आसमान छू रहीं महंगाई

साल ख़त्म होने को आया है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसा ही कुछ हाल भारत के साथ पाकिस्तान का भी है। क्योंकि, इन दिनों पाक में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

पाकिस्तान, दुनिया। इस साल की शुरुआत से ही भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रहीं थीं, अब ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों साल के बचे महीनों में भी पेट्रोल-डीजल के नाम पर परेशानी बढ़ने ही वाली है। क्योंकि, साल ख़त्म होने को आया है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही कुछ हाल भारत के साथ पाकिस्तान का भी नजर आरहा है। क्योंकि, इन दिनों पाक में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

पाक में पट्रोल-डीजल की कीमत :

दरअसल, इस साल भारत के लोग महंगाई की इस मार को झेलते हुए पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत से परेशान है ही, यही हालात अब पाक में भी नजर आरहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान में भी महंगाई आसमान छू रही है और इसी दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। वहीं, शनिवार को पाक में पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गई है। जबकि, डीजल की कीमतों में 12.44 रुपए प्रति लीटर की बदतर दर्ज की गई है। बताते चलें, इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया था।

पाकिस्तान में पट्रोल-डीजल की कीमतें :

आज दर्ज हुई बढ़त के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमत 137.79 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमत 134.48 रुपये पर जा पहुंची है। बता दें, पाक में सिर्फ पेट्रोल-डीजल की कीमतें ही नहीं बढ़ी हैं बल्कि, मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल (LDO) की कीमतों में भी बढ़त दर्ज की गई है। इन कीमतों में मिट्टी का तेल 10.95 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल तेल 8.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि केरोसिन 110.26 रुपये प्रति लीटर और एलडीओ की 108.35 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

गौरतलब है कि, भारत की चार प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल को 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा में बेच रही हैं। जबकि, पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बढ़ी हैं जबकि यह कीमतें अक्टूबर 2018 के बाद सबसे अधिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com