फोनपे को वॉलमार्ट से मिला 20 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड, बीमा-स्टॉक ब्रोकिंग जैसे क्षेत्रों में करेगी प्रवेश

देश के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्मों में से एक फोन-पे ने बताया कि उसने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी वैल्यूएशन पर वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी। जुटाई है।
phone Pe and Walmart
phone Pe and WalmartSocial Media

राज एक्सप्रेस। देश के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्मों में से एक फोन-पे ने बताया कि उसने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी वैल्यूएशन पर वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी जुटाई है। पिछले वर्ष अपना मुख्यालय भारत स्थानांतरित करने के बाद से फोनपे एक अरब डॉलर तक की पूंजी जुटाने का प्रयास कर रही है। यह नया वित्तपोषण भी उसी का हिस्सा है। फोन-पे ने अपने एक बयान में बताया कि इस वित्तपोषण के साथ कंपनी विभिन्न वैश्विक निवेशकों से 65 करोड़ डॉलर (लगभग 5,360 करोड़ रुपये) जुटा चुकी है। निवेश या वित्तपोषण से पहले का 12 अरब डॉलर का मूल्यांकन वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे को देश की सबसे मूल्यवान वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी बनाता है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि फोन-पे अतिरिक्त धनराशि का इस्तेमाल करके बीमा, धन प्रबंधन, लेंडिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, ओएनडीसी-आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश करेगी।

अधिक निवेश से करेंगे सेवा का विस्तार

बयान में कहा गया है कि कंपनी को और निवेश मिलने की उम्मीद है जिनके बारे में घोषणा आने वाले समय में की जाएगी। कंपनी के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि वॉलमार्ट का हम आभार जताते हैं, जिसने हमारी दीर्घकालिक आकांक्षाओं का लगातार समर्थन किया है। हम वृद्धि के अगले चरण को लेकर बेहदल उत्साहित हैं और भारतीय उपभोक्ताओं को नई पेशकश कर रहे हैं। वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुडिथ मैकेन्ना ने कहा हम फोनपे के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जिस तरह कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है और बड़े पैमाने पर भारतीयों तक वित्तीय सेवाओं की पहुंच दे रही है उसके प्रति हम बहुत उत्साहित हैं। 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्री-मनी वैल्यूएशन वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे को देश में सबसे मूल्यवान फिनटेक बनाता है, इसके बाद भुगतान सेवा प्रदाता रेजरपे पीछे छूट गया है, जिसका अंतिम मूल्य 7.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। फोनपे का मुकाबला गूगल पे और पेटीएम से है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कंपनी को और निवेश की उम्मीद है, जिसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी। फोनपे ने बीमा, धन प्रबंधन, उधार, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी-आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए व्यवसायों के निर्माण और विस्तार के लिए इस धनराशि का निवेश करेगा।

अन्य़ क्षेत्रों में विस्तार को लेकर बेहद उत्साहितः निगम

धन जुटाने की बात करते हुए, फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा हम अपने बहुसंख्यक निवेशक वॉलमार्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने हमारी लंबी अवधि की आकांक्षाओं को समर्थन दिया। उन्होंने कहा हम अगले चरण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम पूरे देश में वित्तीय समावेशन को सक्षम करने के साथ-साथ नई पेशकश के माध्यम से व्यापारियों और आम लोगों के लिए भुगतान को आसान बनाएँगे। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि वॉलमार्ट की फोनपे में कितनी हिस्सेदारी है। वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा हम फोनपे के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि यह अपनी सेवाओं के विस्तार के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में भारतीय उपभोक्ताओं के लेनदेन को आसान बनाएगा।

गूगल-पे व पेटीएम से है फोन-पे का मुकाबला

वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा भारत दुनिया के सबसे डिजिटल, गतिशील बाजारों में से एक है। यह सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमें फोन पे का समर्थन जारी रखने का अवसर पाकर खुशी हो रही है। फोनपे का मुकाबला गूगल पे और पेटीएम से है। कंपनी को और निवेश की उम्मीद है, जिसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी। फोनपे ने बीमा, धन प्रबंधन, उधार, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी-आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए व्यवसायों के निर्माण और विस्तार में इस राशि के निवेश की योजना बनाई है। धन उगाहने से फोनपे को भारत में यूपीआई भुगतान के लिए विकास के अगले चरण की तैय़ारियों में मदद मिलेगी। फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा, हम अपने विकास के अगले चरण को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि हम पूरे देश में वित्तीय समावेशन को सक्षम करने के साथ-साथ भारतीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नई पेशकशों का निर्माण करें। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि वॉलमार्ट की फोनपे में कितनी हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com