PhonePe ने योगदान करने हेतु लॉन्च किया #i4India आंदोलन

PhonePe ने #i4India आंदोलन लॉन्च किया है। इसके माध्यम से सभी भारतीयों से की PMCARES कोष में योगदान करने की अपील की। PhonePe ने फंड में 1 करोड़ रूपये का योगदान दिया। 100 करोड़ तक का संकल्प लिया।
#i4India
#i4IndiaKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। देश पर कोरोना का संकट बीच बहुत से लोग ऐसे हैं जो मदद के लिए आगे आ रहे हैं। यह सभी पीएम फंड में अपना योगदान देकर कोरोना संकट से जूझ रहे परेशान लोगों को अपनी तरफ से कुछ पैसे देकर इनकी मदद कर रहे हैं। इन्हीं लोगों की तरह अब PhonePe ने भी अपनी कुछ खास स्कीम के साथ योगदान देने का फैसला किया है। जिसके लिए PhonePe ने #i4India नामक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।

#i4India नामक राष्ट्रीय आंदोलन :

पिछले सप्ताह #100CrorePledge के वायरल होने के बाद #i4India नामक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की घोषणा की। PhonePe की #i4India आंदोलन के द्वारा प्रत्येक भारतीय से एक अपील है कि, वह हमारी सभी सरकारी एजेंसियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और आपातकालीन कर्मचारियों के सराहनीय प्रयासों का समर्थन करें, जो सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए लॉकडाउन में भी 24/7 काम कर रहे हैं।

आंदोलन से जुड़ने के लिए क्या करें ?

#i4India आंदोलन से जुड़ने के लिए, PhonePe ने कम से कम 10 करोड़ भारतीयों को PMCARES फंड में दान करने की अपील की। PhonePe 30 अप्रैल, 2020 तक UPI का उपयोग करके PhonePe ऐप के माध्यम से PM CARES फंड में दान करने वाले प्रत्येक भारतीय की दान पर हर बार फंड में ₹10 का योगदान देगा। कुल मिलाकर, PhonePe ने इस नेक कार्य के लिए अधिकतम 100 करोड़ रुपये तक योगदान करने का संकल्प लिया है।

पांच दिन पहले शुरू किया दान अभियान :

PhonePe ने पांच दिन पहले अपना दान अभियान शुरू किया, और अब तक 10 लाख से अधिक भारतीय PhonePe ऐप के माध्यम से PMCARES कोष में दान कर चुके हैं। इस प्रकार, कंपनी ने कल PMCARES फंड में INR 1 करोड़ का दान दिया।

संस्थापक और CEO का कहना :

#i4India आंदोलन के बारे में संस्थापक और सीईओ समीर निगम और PhonePe कंपनी ने कहा, “नया #i4India आंदोलन पिछले सप्ताह हमारे मूल #100CrorePledge दान अभियान को मिले शानदार प्रतिक्रिया को दर्शाता है। पांच दिनों से भी कम समय में 10 लाख से अधिक लोग हमारे ऐप के माध्यम से PMCARES कोष में दान कर चुके हैं। इसलिए अब हम प्रत्येक भारतीय को इस नेक कार्य के लिए एकजुट होने और अपना समय और धन को और भी अधिक उत्साह से दान करने की अपील कर रहे हैं। ₹1 या ₹1,00,000 मायने नहीं रखता है। हर रुपया, और हर भारतीय का समर्थन महत्वपूर्ण है।”

#i4India आंदोलन से जुड़ने के लिए, यूजर PhonePe ऐप पर जा सकते हैं और दो आसान चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. फंड में दान करके इस नेक कार्य में सहायता करें।

  2. दूसरों तक सन्देश पहुंचाएं। एक महीने के लिए WhatsApp, Facebook, TickTalk, Twitter आदि पर डिस्प्ले पिक्चर (DP) के रूप में #i4India लोगो सेट करें।

बताते चलें, UPI के माध्यम से किए गए सभी दान सीधे दाता के बैंक खाते से PMCARES फंड के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ये दान 80 G के तहत 100% कर छूट के लिए योग्य हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, कोई भी योगदान छोटा नहीं है और हर एक रुपया मायने रखता है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम सभी को दान करने के लिए और एक सकारात्मक इतिहास बनाने में मदद करके प्रोत्साहित करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com