Piaggio India ने भारत में लांच किया Aprilia RS660 का लिमिटेड एडिशन

वाहन निर्माता कंपनी 'पियाजियो इंडिया' Piaggio India ने अपनी एक पावरफुल बाइक Aprilia RS660 का एक लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।
Piaggio India ने भारत में लांच किया Aprilia RS660 का लिमिटेड एडिशन
Piaggio India ने भारत में लांच किया Aprilia RS660 का लिमिटेड एडिशनSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब वाहन निर्माता कंपनी 'पियाजियो इंडिया' Piaggio India ने अपनी एक पावरफुल बाइक Aprilia RS660 का एक लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

Piaggio India ने भारत में लांच किया लिमिटेड एडिशन :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद कंपनियां ज्यादा से ज्यादा वाहन लांच कर रही हैं। अन्य कंपनियों की राह पर चलकर Piaggio India ने अपनी Aprilia RS660 का एक लिमिटेड एडिशन भारत में लांच किया है। इसे एक विशेष पेंट स्कीम के साथ लांच किया गया है। इसकी खासियत यह है कि, कंपनी दुनियाभर में इसकी मात्र 1500 यूनिट्स को ही सेल करेगी। कंपनी की बाइक के नए वर्जन को मुख्य रूप से सफेद, लाल और नीले कलर में स्टार्स और स्ट्राइप्स पेंट जॉब के साथ पेश किया है।

कंपनी ने जोड़े यह नए फीचर :

वैसै तो कंपनी ने पुराने मॉडल में भी काफी अच्छे फीचर्स दिए थे, लेकिन इस लिमिटेड ऑडिशन में कंपनी ने कुछ खास चीजें और जोड़ी है। जो निम्न है-

  • नई पेंट स्कीम के अलावा, मोटरसाइकिल को इनवर्टेड शिफ्ट पैटर्न के साथ एक गियरबॉक्स दिया है।

  • अपशिफ्ट के लिए पुश डाउन और डाउनशिफ्ट के लिए पुश अप।

  • इसमें जो गियरबॉक्स दिया गया है वो खासतौर पर रेसिंग बाइक में पाया जाता है।

  • इसमें बेहतर एयर फ्लो के लिए बड़े फ्रंट फेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है।

  • बाइक के एक्सटीरियर लुक को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए रियर सीट काउल का इस्तेमाल किया गया है।

  • इन बदलावों के अलावा मोटरसाइकिल कमोबेश पहले जैसी ही है।

  • ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक 6-स्पीड यूनिट मिलता है।

Aprilia RS 660 के कुछ फीचर्स :

  • Aprilia RS 660 में 3-लेवल कॉर्नरिंग ABS, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया गया है।

  • इसमें क्रूज़ कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड्स - कम्यूट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक भी मिलते हैं।

  • बाइक में एक TFT स्क्रीन दी गई है, जिसके द्वारा बाइक के कंट्रोल्स को एक्सेस किया जा सकता है।

  • Aprilia RS 660 के इस ऑडिशन में भी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और अग्रेसिव राइडिंग पोजीशन के साथ ज्यादा ट्रैक-फ्रेंडली है।

  • इस बाइक में भी Kayaba 41 mm USD फ्रंट फोर्क्स और एसिमेट्रिकली माउंटेड रियर मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है।

  • ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 320mm ड्यूल डिस्क और रियर में 220mm रोटर दिया गया है।

  • बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और उनका वजन 183 किलोग्राम है।

  • मोटरसाइकिल में APRC (अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल), तीन-स्तरीय कॉर्नरिंग ABS के साथ 6-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

लिमिटेड एडिशन की कीमत, मुकाबला और इंजन :

इस बाइक में कंपनी ने 659cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। जो 10,5000 rpm पर 100bhp की मैक्सिमम पावर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, लिमिटेड ऑडिशन को तीन कलर ऑप्शन लावा रेड, ब्लैक एपेक्स और एसिड गोल्ड में उपलब्ध है। Piaggio India की बाइक की कीमत की बात करें तो,

  • Aprilia RS 660 के लिमिटेड ऑडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 13.39 लाख रुपये रखी गई है।

बताते चलें, मार्केट में Aprilia RS 660 की सीधी टक्कर Honda CBR650R, Yamaha YZF-R7 और आने वाली Kawasaki Ninja 700R जैसी बाइक्स से होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com