Piaggio ने अपनी 75th एनिवर्सरी के मौके पर लांच किया Vespa का स्पेशल एडिशन

पॉपुवर वाहन निर्माता कंपनी Piaggio को अब भारत में 75 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर Piaggio ने Vespa के स्पेशल एडिशन के साथ अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास पेश करने की एक कोशिश की है।
Piaggio ने अपनी 75th एनिवर्सरी के मौके पर लांच किया Vespa का स्पेशल एडिशन
Piaggio ने अपनी 75th एनिवर्सरी के मौके पर लांच किया Vespa का स्पेशल एडिशन Social Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब वाहन निर्माता कंपनी Piaggio India ने अपने बहुत पॉपुलर स्कूटर Vespa का नया स्पेशल एडिशन लांच (Piaggio Vespa Special Edition Launched) कर दिया है।

Piaggio की नई Vespa लांच :

दरअसल, पॉपुवर वाहन निर्माता कंपनी Piaggio को अब भारत में 75 साल पूरे हो गए हैं। अन्य कंपनियों की तरह ही Piaggio ने भी अपने 75 साल पूरे होने के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास करने की एक कोशिश की है। कंपनी ने इस कोशिश के तहत अपने पॉपुलर स्कूटर Vespa का एक स्पेशल वेरिएंट लांच किया है। जिसे Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition के नाम से भी जाना जाएगा। कंपनी ने इस नई Vespa में काफी आकर्षक और शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा Vespa अपने आकर्षक लुक के चलते पहले ही जानी जाती है। वहीं, कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को और आकर्षक बनाने की कोशिश की है।

नई Vespa के फीचर्स :

  • Vespa के 75th Edition स्कूटर को 125CC और 150CC में उतारा गया है।

  • Vespa के मॉडल को अलग ग्लॉसी मैटलिक जिएलो कलर में पेश किया गया है।

  • यह स्कूटर सॉफ्ट नोबुक लेदर फील डार्क स्मोक ग्रे सीट्स और राउंड बैग के साथ लांच किया गया है, जो कि हैरिटेज को दर्शाने वाले वेलकम किट के रूप में दिए हैं।

  • Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition स्कूटर को मोनोकॉक फुल स्टील बॉडी में पेश किया गया है।

  • Vespa के साइड पैनल पर 75वें नंबर को प्रमुखता से दिखाया गया है।

  • स्कूटर में खास मैट मैटेलिक पाइराइट रंग में दिख रहा फ्रंट बंपर भी क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट टाई से मेल खाता है।

  • नई Vespa में DRL के साथ LED, अडजस्टेबल डुअल इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर, ABS, CBS समेत कई खास फीचर्स हैं।

  • Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition में काफी पावरफुल इंजन के साथ लांच किया गया है।

नई Vespa की कीमत :

नई Vespa (स्पेशल एडिशन) या कहें 75th Anniversary Edition की कीमत Piaggio ने कुछ इस प्रकार तय की है।

  • Piaggio 125cc Vespa 75th Edition की एक्स-शोरूम कीमत - 1.25 लाख रुपये Piaggio 150cc Vespa 75th Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये

Piaggio India का कहना :

Piaggio India का कहना है कि, 'ग्राहक देशभर की डीलरशिप पर स्पेशल एडिशन Vespa के दोनों मॉडल खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि चूंकि यह स्पेशल एडिशन स्कूटर है, ऐसे में इसकी लिमिटेड यूनिट की ही बिक्री होगी। 5000 रुपये देकर इसे आप बुक करा सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप का देशभर में विस्तार करना चाहती है।' जबकि Piaggio India के प्रेजिडेंट और एमडी दिएगो ग्रैफी का कहना है कि, 'हम Piaggio India में स्वतंत्रता, मौलिकता, सहजता और नवीनता की Vespa कल्चर को जीते हैं। हमेशा ताजा, जीवंत, युवा और अपरंपरागत होने के नाते Vespa 75th Edition Vespa के प्रतिष्ठित इतिहास और विशेष मूल्यों का जश्न मनाता है। वहीं, पियाजियो इंडिया 2 व्हीलर के बिजनेस हेड सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि Vespa सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल सिंबल है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com