प्रधानमंत्री मोदी ने 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी यात्रा के दौरान रविवार को नई प्राइवेट ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जानें, क्या है ट्रेन का किराया और मिलने वाली खास सुविधाएं।
PM Modi launched 'Kashi Mahakal Express'
PM Modi launched 'Kashi Mahakal Express'Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • वाराणसी से PM मोदी ने 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी

  • सप्ताह में एक दिन प्रयागराज के रूट पर चलाई जाएगी

  • महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले से यात्रा कर सकेंगे यात्री

  • टिकिट का किराया डायनिमिक रखा गया है

  • ट्रेन में मिलेंगी कई खास सुविधाएं

राज एक्सप्रेस। यदि आप काशी विश्वनाथ, ओंमकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो, जान लें, रविवार अर्थात 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी यात्रा के दौरान नई प्राइवेट ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' (Kashi Mahakal Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की एक दिवसीय यात्रा के लिए गए थे, इसी दौरान उन्होंने 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। जाने, इस नई प्राइवेट ट्रेन का किराया कितना है साथ ही ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं।

ट्रेन की टाइमिंग और रूट :

भारतीय रेलवे इस ट्रेन को महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले चलाएगी अर्थात 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' ट्रेन 20 फरवरी से आपको पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी।

मंगलवार और गुरुवार को :

इस ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को दोपहर के पौने तीन (2:45) बजे वाराणसी से चल कर अगले दिन सुबह 9:40 बजे तक इंदौर पहुंचेगी।

बुधवार और शुक्रवार को :

इस ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे इंदौर से चल कर अगले दिन सुबह छह (6:00) बजे तक वाराणसी पहुंचेगी।

सप्ताह में एक दिन ट्रेन का रूट :

'काशी महाकाल एक्सप्रेस' को इन दिनों के अलावा सप्ताह में एक दिन अर्थात हर रविवार को प्रयागराज के रूट पर भी चलाया जाएगा। जी हां, यह ट्रेन हर रविवार को वाराणसी से दोपहर सवा तीन (3:15) बजे इंदौर के लिए रवाना होगी, जो सोमवार की सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। फिर सोमवार की ही सुबह 10.55 बजे यह ट्रेन इंदौर से चलेगी और अगले दिन अर्थात मंगलवार को सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद पूरे सप्ताह ट्रेन का यही शेड्यूल दोहराया जाएगा।

नोट : यह ट्रेन उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों के रूट से होते हुए अपना सफर तय करेगी अर्थात इस ट्रेन के स्टॉपेज यह स्टेशन हैं।

नई ट्रेन का परिचालन :

'काशी महाकाल एक्सप्रेस' भारत में चलने वाली तीसरी प्राइवेट ट्रेन है जिसका परिचालन भारतीय रेलवे की एंटरप्राइज भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) करेगी। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली नई ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' इंदौर और वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। यह इंदौर से उज्जैन होते हुए काशी पहुंचेगी। अर्थात, यदि कोई काशी विश्वनाथ, ओंमकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहता है तो, उनके लिए ये ट्रेन खास साबित होगी।

ट्रेन का टिकट :

IRCTC द्वारा इस ट्रेन के टिकिट का किराया डायनिमिक रखा गया है अर्थात जो जितनी पहले टिकट बुक करेगा उसे उठना अधिक फायदा मिलेगा। 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' ट्रेन का एक व्यक्ति का एक तरफ (वाराणसी से इंदौर के बीच) का किराया 1951 रुपये है। यदि आप इस ट्रेन के लिए की बुकिंग करना चाहते हैं तो, आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट और IRCTC की ऑफिशियल मोबाइल एप IRCTC Rail Connect से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, इस ट्रेन की टिकिट की बुकिंग ट्रेन के चलने के दिन से 120 दिन पहले से बुक की जा सकती है।

ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं :

  • इस ट्रेन में स्मोक एंड हिट डिटेक्शन अलार्म दिया गया है, जिससे इसमें आग लगने जैसी घटनाओं का पता तुरंत ही लगाया जा सकेगा।

  • यात्रियों की सुविधा लिए ट्रेन के हर बर्थ पर USB चार्जिग प्वाइंट मिलेगा।

  • यात्रा के दौरान मेग्जीन्स पढ़ने का शौक रखने वाले लोगों के लिए हर सीट पर रीडिंग लाइट मौजूद रहेगी।

  • बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऊपरी बर्थ के लिए ट्रेन में आरामदायक सीढ़ियां दी गई हैं।

  • ट्रेन में डॉयरेक्शन बताने के लिए GPS एनेबल स्क्रीन उपलब्ध है।

  • आठ बर्थ के हर केबिन में क्रीम व ग्रे कलर के कर्टेन (पर्दे) लगाए गए हैं।

  • हर उम्र के यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें।

  • सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

  • पूरी ट्रेन में LED लाइट लगाई गई हैं।

  • नई ट्रेन में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फेसिलिटी मिलेगी।

रेलवे मंत्री ने किया ट्वीट :

रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर जानकारी देते हुए लिखा कि, शिव भक्तों के लिए PM @NarendraModi जी ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं। यह ट्रेन इंदौर से वाराणसी के बीच 3 ज्योतिर्लिंगों को कनेक्ट करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com