आज भोपाल में PM मोदी
आज भोपाल में PM मोदीSocial Media

आज कमांडर सम्मेलन के बाद भोपाल से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

1 अप्रैल को एक और वेंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी। जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। PM मोदी भोपाल पहुंच कर संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा बनेंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। हम पिछले काफी समय से देशभर में कई वेंदे भारत ट्रेन चलने की खबर सुनते आरहे हैं। वहीँ, अब 1 अप्रैल को एक और वेंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होनी है। जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 1 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आएंगे। PM मोदी भोपाल पहुंच कर संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा बनेंगे। यह तीन दिवसीय कमांडर सम्मेलन भोपाल में गुरुवार से शुरु हुआ था। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। भोपाल यात्रा के दौरान वह भोपाल और नई दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वेंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

कैसा होगा कार्यक्रम :

कार्यक्रम के अनुक्रम कुछ इस प्रकार होने वाला है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 का हिस्सा बनने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल और नई दिल्ली के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

तीनों सैन्य बलों ने साझा रणनीतियों पर की चर्चा :

सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन भोपाल में 30 मार्च को शुरु हुआ था। सैन्य कमांडर सम्मेलन में सशस्त्र बलों की तैयारी और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की समीक्षा की गई। सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों के साथ समावेशी बातचीत के सत्र आयोजित कर एक साझा फ्रेमवर्क विकसित करने का प्रयास किया गया, ताकि भविष्य के युद्धों में ज्यादा लक्ष्यपरक हस्तक्षेप किया जा सके।

ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की होगी शुरुआत

PM मोदी 1 अप्रैल को देश की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल में हरी झंडी दिखाएंगे। यह नई ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया विजन को एक नई रफ्तार दी है। स्वदेशी रूप से विकसित इस ट्रेन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह ट्रेन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। इस ट्रेन का यात्रियों ने जोरदार स्वागत किया है। पीएम मोदी ने लाल किले से 2023 तक 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने तेजी से कार्य शुरू किया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत :

  • वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।

  • इन ट्रेन की अप्रूव्ड ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी है।

  • इन ट्रेनों में अब तक आप सिर्फ बैठ कर यात्रा कर पाते थे क्योंकि, यह ट्रेन सिर्फ चेयर कार वाली थी, लेकिन अब इसमें यात्री लेटकर भी यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन के लिए स्लीपर कोच (Sleeper Coach) की व्यवस्था की जाएगी।

  • ट्रेन का स्लीपर रैक तैयार किया जा रहा है।

  • ट्रेन-18 के 300 रैक का आर्डर देने पर ध्यान दिया जा रहा है।

  • सभी ट्रेनों में 200 रैक चेयर कार वाले और 100 रैक स्लीपर कोच वाले डिब्बे होंगे।

  • वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होते हैं।

  • इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं लगाना होता है, क्योंकि यह रैक सेल्फ प्रोपेल्ड है।

  • वंदे भारत ट्रेन सेट का मैन्यूफैक्चरिंग आर्डर सात मैन्यूफेक्चरर्स के बीच बांटा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com