PNB से सामने आया एक और बड़ा घोटाला

पंजाब नेशनल बैंक वर्तमान में भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और ऐसे में बैंक से लगातार फ्रॉड की खबरें सामने आरही हैं। नीरव मोदी द्वारा बैंक के साथ किये घोटाले के बाद तीसरा बड़ा घोटाला सामने आया।
PNB Fraud Accused Jagdish Khattar
PNB Fraud Accused Jagdish Khattar Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • PNB से सामने आया एक और बड़ा घोटाला

  • 2018 के बाद से लगातार तीसरी बार हुआ बैंक घोटाला

  • नीरव मोदी और मेहुल चौकसी PNB घोटाले के मुख्य आरोपी

  • जगदीश खट्टर पर लगा PNB से फ्रॉड करने का आरोप

राज एक्सप्रेस। कुछ समय पहले हुए पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले को अभी कोई भूल भी नहीं पाया है और तो और नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को सजा तक नहीं मिल पाई है। एक बार फिर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से घोटाले की खबर सामने आ गई है। 2018 के बाद से PNB के साथ एक बार नहीं, दो बार नहीं लगातार तीन बार घोटाले की खबर सामने आई हैं। बैंक ने नीरव मोदी के घोटाले के मामले साल जुलाई माह में भी घोटाले का एक मामला दर्ज करवाया था।

क्या है नया मामला :

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से सामने आया कि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अक्टूबर माह में 110 करोड़ रुपये (15.4 मिलियन डॉलर) के घोटाले के मामला दर्ज करवाया है। यह मामला जगदीश खट्टर से जुड़ा है। बताते चलें कि, जगदीश खट्टर कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (CAIPL) के फाउंडर हैं, यह वाहन की सर्विसिंग-रिपेयर वाली कंपनी है। इससे पहले खट्टर मारुति सुजुकी के पूर्व डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इस मामले में खट्टर ने बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिली भगत कर बैंक के साथ घोटाला किया है।

बैंक की शिकायत :

बैंक की शिकायत के अनुसार, कार्नेशन अकाउंटर 30 जून 2012 से बैड लोन कैटिगरी के तहत आता है। बताते चलें कि, सितंबर में PNB का बैड लोन रेशियो बढ़कर 16.80% पर पहुंच गया जो जून के महीने में 16.50% ही था।

बैंक के पुराने घोटालों के मामले :

पहला मामला :

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का घोटाला हर कोई जानता है, इस मामले में घोटाले की रकम लगभग 11-14000 करोड़ रुपये थी।

दूसरा मामला :

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा जुलाई में 3800 करोड़ के घोटाले का ममला दर्ज कराया गया था। मुख्य आरोपी के तौर पर भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड कंपनी का नाम सामने आया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com