बैंकों के मर्ज होने पर उठ रहे KYC से जुड़े सवालों का PNB ने दिया जबाब

बैंकों के विलय के बाद सवाल उठ रहा है कि, क्या PNB में मर्ज हुए OBC और यूनाइटेड बैंक के ग्राहकों को फिर से KYC कराना होगा? यदि आपके में भी यह सवाल उठ रहा है तो यहां पड़े कंपनी का इस पर क्या कहना है।
बैंकों के मर्ज होने पर उठ रहे KYC से जुड़े सवालों का PNB ने दिया जबाब
बैंकों के मर्ज होने पर उठ रहे KYC से जुड़े सवालों का PNB ने दिया जबाब Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अब तक आप जब भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते आए हो तब तब अपने अपने सभी अकाउंट को KYC करवाया ही होगा, लेकिन पिछले कुछ समय में कई बांको का विलय हुआ है। इन्हीं मर्ज हुए बैंकों से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) निर्मित हुआ है। इस विलय के बाद अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि, क्या अब PNB में मर्ज हुए OBC और यूनाइटेड बैंक के ग्राहकों को फिर से KYC कराना होगा? यदि आपके में भी यह सवाल उठ रहा है तो यहां पड़े कंपनी का इस पर क्या कहना है।

PNB का नया अभियान :

दरअसल, बैंकों के करोड़ो ग्राहकों के मन में उठ रहे KYC से जुड़े सवाल का जबाव देने के लिए सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए एक जागरुक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के द्वारा बैंक ग्राहकों के सभी जरूरी सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहा है। इसी अभियान के तहत ही आज (सोमवार) बैंक ने KYC से जुड़े सवालों का जवाब दिया है। बैंक ने ये सभी जबाव अपने PNB के ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करके दिए है। बैंक ने बताया है कि,

PNB में मर्जर के बाद ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UNI) के ग्राहकों को कोई भी KYC नहीं कराना है।

PNB

क्या है KYC :

यदि आपको KYC का मतलब नहीं पता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, KYC का मतलब होता है 'Know Your Customer' इसे हम हिंदी में समझेंगे कि, 'अपने ग्राहक को जानिए'। यहां जानने का मतलब बैंक के डॉक्यूमेंट से होता है। जिसमें ग्राहक से जुड़ी जरूरी जानकारी होती है और वह बैंक के पास होना जरूरी होता है। इसके अलावा KYC के तहत किसी भी वित्तीय संस्थाओं द्वारा ग्राहकों से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं। इन डॉक्यूमेंट में जरूरी कागज शामिल रहते हैं और बैंक से जुड़ी सुविधा लेने के लिए ग्राहकों को KYC प्रोसेस से होकर गुजरना ही पड़ता है। क्योंकि, रिजर्व बैंक ने KYC को अनिवार्य किया है।

KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में कोई भी फोटो वाला पहचान पत्र (व्यक्तिगत) में पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पत्र/कार्ड, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड, पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज को शामिल किया गया है। क्योंकि, KYC ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करने की एक प्रक्रिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com