PNB लेकर आया प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर

अगर आप प्रापर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपने ऐसे ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है।
PNB लेकर आया प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर
PNB लेकर आया प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक खास ऑफरKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। अगर आप प्रापर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि आज भारत में बहुत से सरकारी बैंक हैं, जो समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से एक ऑफर लेकर आते है। जिससे बैंक के ग्राहकों को प्रापर्टी खरीदने में आसानी हो जाए। इसी कड़ी में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपने ऐसे ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है जो कम कीमतों में प्रापर्टी खरीदना चाहते हैं। इस बारे में जानकारी IBAPI द्वारा दी गई है।

PNB का नया ऑफर :

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का यह खास ऑफर बाजार से कम कीमत पर घर खरीदने वाले लोगों के लिए है। इस ऑफर के तहत बैंक प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इस नीलामी की शुरुआत 15 जून से होने वाली है। इस नीलामी के तहत निवेशकों को रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी काफी सस्ती कीमतों में मिल जाएंगी। यदि आप भी इसमें से किसी भी प्रकार की प्रापर्टी खरीदना चाहते हैं तो, आपको बता दें बैंक ऐसी प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। इस बारे में जानकारी IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) द्वारा दी गई है।

बैंक ने ट्वीट कर बताया :

बताते चलें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर अपने ग्राहकों को जानकारी दी। बैंक ने ट्वीट में लिखा कि,

'प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं? तो आप 15 ptv 2021 को मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। इस नीलामी में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी सस्ते में खरीद सकते हैं।'

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

बैंक करेगा इतनी प्रापर्टी की नीलामी :

वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पास निम्लिखित प्रापर्टी है। जिसकी नीलामी बैंक करने जा रहा है। इसे कोई भी खरीद सकता है।

  • कुल 12865 रेसिडेंशियल प्रापर्टी

  • 2808 कॉमर्शियल प्रापर्टी

  • 1403 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी

  • 101 एग्रीकल्चर प्रापर्टी

बैंक की शर्तें-

बता दें, बैंक द्वारा बोली लगाने के लिए कुछ शर्ते तय की हैं। इन शर्तों को मानते हुए ही ग्राहक इन प्रापर्टी के लिए नीलामी कर सकते हैं।

  • बिडर को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल-ID का इस्तेमाल करके E-Auction प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • बिडर को रजिस्ट्रेशन करने के बाद में जरूरी KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

  • KYC डॉक्यूमेंट को E-Auction सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वैरिफिकेशन किया जाएगा। (इसमें कम से कम दो वर्किंग डे का समय लग सकता है।)

  • इसके बाद में आपको E-Auction प्लेटफॉर्म पर जनरेट हुए चालान का इस्तेमाल करके अमाउंट ट्रांसफर करना होगा।

  • इच्छुक रजिस्टर्ड बिडर पहले, दूसरे और तीसरे चरण को पूरा करने के बाद E-Auction प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं।

नोट : प्रापर्टी की नीलामी के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए ग्राहक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com