कुछ पाबंदियों के साथ शुरू होंगी हवाई यात्रा, टिकट की बुकिंग शुरू

फ्लाइट्स चलने का बेसब्री से इंतजार करने वालो का इंतजार अब कुछ खत्म होता नजर आ रहा है। क्योंकि, अब एयरलाइन कंपनियों द्वारा फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
private airlines started ticket Booking
private airlines started ticket BookingKavita Singh Rathore - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था, जिसके चलते रेलवे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की हवाई उड़ानों को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया था। अब कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के चलते कहीं अपने घरों से दूर फंसे लोगों को ट्रेनों और फ्लाइट्स के चलने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब उनका इंतजार कुछ खत्म होता नजर आ रहा है। क्योंकि, अब एयरलाइन कंपनियों द्वारा फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

कंपनियों ने शुरू की बुकिंग :

दरअसल, भारत की कुछ प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों ने घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि, लॉकडाउन के बाद रेल और हवाई यात्रा कुछ पाबंदियों के साथ फिर से शुरू की जाएंगी। कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि, लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है।

इन प्राइवेट कंपनियों ने शुरू की बुकिंग :

इन प्राइवेट कंपनियों में स्पाइसजेट और गोएयर ने 16 मई से हवाई टिकट की बुकिंग शुरू की है, जबकि इंडिगो और विस्तारा ने एक जून से यात्राओं के लिए टिकट की बुकिंग शुरू की है। हालांकि, अभी तक एयर इंडिया ने बुकिंग शुरू नहीं की है। यानी एक बात तो साफ है कि भले ही लॉकडाउन तीन मई को खत्म हो जाए, लेकिन हवाई यात्राएं 16 मई से पहले शुरू नहीं होंगी। ऐसे में एक कयास ये भी लगने लगे हैं कि, लॉकडाउन फिर बढ़ेगा।

प्रमुख डॉक्टर का कहना :

दिल्ली सरकार के पैनल के प्रमुख डॉक्टर सरीन ने कहा कि, 'लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाने की जरूरत है, तभी कोरोना ग्राफ फ्लैट होगा। कुछ राज्यों से भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि, वहां पर लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ा दिया जाए। अब एयरलाइन कंपनियों के इस कदम के बाद इन कयासों को और हवा मिल रही है।'

एविएशन मिनिस्ट्री की फटकार :

बताते चलें कि, करीब हफ्ते भर पहले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन कंपनियों को बुकिंग शुरू करने को लेकर फटकार लगाई थी। उसके बाद बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी, क्योंकि कोरोना वायरस का फैलाव रुक नहीं रहा था। आदेश था कि, अगले निर्देश तक बुकिंग ना की जाएं। अब एक हफ्ते बाद दोबारा कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि, कंपनियों को एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से हरी झंडी मिली है या नहीं।

कितना है किराया :

  • जानकारी के लिए बता दें कि, 16 मई को दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट का किराया 3500 रुपए है।

  • दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो एयरलाइन भी अपने ग्राहकों से 1 जून से शुरू होने वाले रूट के लिए 3500 रुपए ही लेगी।

  • विस्तारा एयरलाइन दिल्ली से कोलकाता की 1 जून को चलने वाली फ्लाइट के लिए 3800 रुपए किराया लेगी। जबकि, इसी रुट के लिए इंडिगो यात्रियों से 3400 रुपए लेगी।

  • विस्तारा एक जून से चलने वाली दिल्ली-मुंबई के रुट के लिए फ्लाइट के लिए आपको 4400 रुपए लेगी। जबकि, 16 मई से चलने वाली गोएयर एयरलाइन इसी रूट के लिए 2500 रुपए लेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com