सरकारी बैंको की राह पर चल प्राइवेट बैंकों ने भी दी खुशखबरी

सरकारी बैंकों की राह पर चल कर अब देश के प्राइवेट बैंको ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी देने का ऐलान कर दिया है। साथ ही BOB, UBI, PNB और SBI ने ने किये बड़े ऐलान।
Private banks will give relief in EMI
Private banks will give relief in EMIKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को देश के 11 सरकारी बैंको ने घोषणा कर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी थी। वहीं, अब देश के प्राइवेट बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। इसके साथ ही अब सरकारी बैंकों में BOB, UBI, PNB और SBI ने अपने ग्रहको अलग से ब्याज में राहत देने का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल, हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा देश के 11 सरकारी बैंकों को अगले 3 महीने तक अपने सभी ग्राहकों की किसी भी तरह के लोन की EMI न वसूलने के आदेश दिए गए थे।

अब प्राइवेट बैंक भी इसी राह में :

भारत के 11 सरकारी बैंकों की राह पर चल कर अब देश के प्राइवेट बैंको ने भी अपने ग्राहकों से किसी भी तरह के लोन की EMI को 3 महीने तक न वसूलने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, प्राइवेट बैंक ग्राहकों को यह ये सुविधा ऑनडिमांड दे रहे हैं। अर्थात यदि आप बैंक की इस सुविधा या मोराटोरियम का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस बात की जानकारी अपने बैंको को ईमेल के द्वारा देनी होगी। जानकारी के लिए बता दें इन प्राइवेट बैंको में HDFC, ICICI बैंक, IDFCऔर IDBI बैंक शामिल है। बताते चलें कि, ICICI बैंक ग्राहकों को लोन में कुछ राहत देने के लिए काम कर रहा है। वहीं, IDBI द्वारा ग्राहकों को ऑटोमैटिक रिलीफ दी गई है। IDFC बैंक के ग्राहकों को भी बैंक को ईमेल कर मदद की मांग करना होगा।

नोट: जिन लोगों को मोराटोरियम का अर्थ नहीं पता उन्हें बता दें कि, यह वह अवधि होती हैं, जिसमे आपको बैंक द्वारा लिए गए कर्ज पर EMI का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

BOB की घोषणा :

मंगलवार को सरकारी बैंको दवरा अपने ग्राहकों को EMI में रहत देने के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ समय अवधि के लिए पडऩे वाले कॉर्पोरेट, MSME, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को भी तीन महीने के लिए टालने का ऐलान किया है। बैंक द्वारा निर्धारित की गई समय अवधि 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक है।

UBI की घोषणा :

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) ने भी लोन की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए यानि 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के के लिए अपना लोन वसूलना टाल दिया है।

PNB की घोषणा :

पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के चलते से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के सभी इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज का कलेक्शन ना लेने का फैसला लिया गया है।

SBI की घोषणा :

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का ने भी अपने ग्राहकों को 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की EMI टालने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ SBI ने इसी अवधि के लिए वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का ऐलान भी किया है। सरकारी बैंको द्वारा दी गई राहत से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com