अप्रैल तक रद्द हुई प्राईवेट ट्रेन और बुकिंग, हो सकते हैं ये बदलाव

रेलवे ने अप्रैल तक प्राईवेट ट्रेन और बुकिंग को रद्द कर दिया है। साथ ही यदि 14 अप्रैल से रेलवे यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करती है तो, इन ट्रेनों में सफर के दौरान कुछ नियम बदल सकती है।
Private trains and booking canceled till April
Private trains and booking canceled till AprilSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर तेजी से बरपा रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उचित कदम उठाते हो भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। अब आने वाली 14 अप्रैल को लॉकडाउन का आखरी दिन होगा, परंतु हो सकता है इसे आगे भी बढ़ाया जाए, लेकिन यदि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होता है और रेलवे यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करती है तो, इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे यात्रियों के लिए कुछ नियम बदल सकती है। चलिए एक नजर डालें, क्या हैं वह नियम ?

रद्द की प्राइवेट ट्रेनें और बुकिंग :

भारतीय रेलवे यदि 15 अप्रैल से ट्रेनों का संचालन शुरू करेगी तो, हो सकता है नियमों में कुछ बदलाव करे जाएं। जिनका यात्रियों को पालन करना होगा। इसके अलावा रेलवे द्वारा चालू की IRCTC की बुकिंग को भी फिलहाल के लिए दोबारा बंद कर दिया गया है। रेलवे ने यह फैसला लॉकडाउन के बढ़ने के आसार को देखते हुए लिया है। बुकिंग फिलहाल नहीं कर सकेंगे। इन ट्रेनों में यात्री दोबारा बुकिंग एक मई 2020 से कर सकेंगे। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि, प्राइवेट ट्रेनों के लिए पैसेंजर का न मिलना। कोरोना के डर से सभी अपने घर में रहना उचित समझ रहे हैं कोई भी यात्रा करने के लिए तैयार नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत में वर्तमान में तेजस एक्सप्रेस के नाम से दो प्राइवेट ट्रेनें चल रही हैं।

IRCT के वरिष्ठ अधिकारी का कहना :

IRCT के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, "आने वाली 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लॉकडाउन के बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग भी दोबारा बंद कर दी गई है। इस बारे में रेलवे को भी जानकारी दे दी गई है ताकि, उन्हें आसानी हो। अधिकारी ने आगे बताया कि, लॉकडाउन के खत्म होने को मद्देनजर रखते हुए बुकिंग शुरू की गई थी, लेकिन प्राइवेट ट्रेनों में बुकिंग बेहद कम हुई है। इन ट्रेनों में जितनी बुकिंग हुई है, उतने यात्रियों को लेकर एक पूरी ट्रेन चलाना मुश्किल है। यही कारण है कि, ट्रेनों को अप्रैल तक के लिए फिर से रद्द कर दिया गया है। 1 मई से यह ट्रेन दोबारा चलाई जाएंगी और इनमें बुकिंग शुरू हो जाएगी।

नोट : प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 से 30 अप्रैल 2020 के बीच जिन यात्रियों ने तेजस एक्सप्रेस में बुकिंग कराई थी उन्हें उनका पैसा वापस मिल जाएगा।

हो सकते हैं यह बदलाव :

मास्क पहनने की बाध्यता :

यदि 15 अप्रैल से यात्री ट्रेन संचालित की जाती है तो, ट्रेनों में यात्रियों को मास्क पहनने की बाध्यता होगी। कोई भी यात्री अपना फेस ओपन करके ट्रेन में सफर नहीं कर सकेगा। साथ ही रेलवे द्वारा यात्रियों से यात्रा के दौरान मास्क पहनने की अपील भी की जाएगी।

की जा सकती है थर्मल स्क्रीनिंग :

रेलवे यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करने पर भी विचार कर रही है। हो सकता है, यात्रियों को यात्रा करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजर ना पड़े। इसके अलावा रेलवे कोरोना को लेकर गंभीरता से यात्रियों की कई अन्य जांच भी करने पर विचार कर रहा है।

करना होगा सोशल डिस्टेंस मेंटेन :

कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए रेलवे सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखने का भी पूरा ख्याल रख सकती है। इसके तहत रेलवे यात्रियों को प्लेटफार्म पर भीड़ न लगाने के निर्देश दे सकता है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए रेलवे इस तरह के निर्देश भी दे सकता है कि, यात्रियों को छोड़ने के लिए उनके साथ ज्यादा लोग ना आए। साथी प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

बीमार लोग नहीं कर सकेंगे सफल :

लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से अधिक रेलवे ट्रेनों का संचालन करता है तो, वह पूर्ण रूप से स्वस्थ यात्रियों को ही ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति प्रदान करेगा यदि कोई यात्री स्वास्थ्य नहीं है तो, उसे ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। रेलवे स्वस्थ यात्री का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु एप का सहारा लेगी और यदि इस एप के द्वारा कोई भी यात्री स्वस्थ नहीं पाया गया तो, उसे ट्रेन में यात्रा करने से मना कर दिया जाएगा।

कोरोना हॉटस्पॉट पर नहीं रुकेगी ट्रेन

15 अप्रैल से ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद हो सकता है कि, ट्रेनें कुछ ऐसे स्टॉप पर ना रुके, जहां कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है और इन्हें कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया गया हो। हालांकि, इन सारे इंस्ट्रक्शंस को लेकर रेलवे द्वारा कोई आधिकारिक बयान या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन हो सकता है ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद रेलवे इन सब बातों का विशेष ध्यान रखें। इस बारे में रेलवे एक अधिकारी का कहना है कि, फिलहाल जेल में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने पर विचार कर रहे हैं ना की आमदनी पर।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com