अगले दिनों में शेयर बेचते ही खाते में आ जाएगा मुनाफा,टी+1सेटलमेंट को विदाई देने की तैयारी
राज एक्सप्रेस । कल्पना कीजिए स्टॉक मार्केट में जैसे ही आप शेयर खरीदें तो वह तुरंत आपके डीमैट खाते में आ जाए या बेचें तो तुरंत उससे होने वाला मुनाफा मिल जाए। यह व्यवस्था निश्चित ही निवेशकों को पसंद आएगी। यही सोचकर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया है। ट्रेड सेटलमेंट को लेकर अभी T+1 नियम लागू है। पहले यह T+2 सेटलमेंट था जो अब T+1 हो गया है। सेबी की योजना है कि सेटलमेंट तुरंत किया जाए।
नई व्यवस्था में फटाफट होगा सौदों का निपटान
नई व्यवस्था लागू होते हीनई व्यवस्था लागू होते ही स्टॉक मार्केट में सौदों का निपटान फटाफट हो जाएगा। हालांकि, शुरुआत में इसे एक घंटे में निपटाने की व्यवस्था की जा रही है और अगले कुछ माह बाद इसका निपटान तुरंत कर दिया जाएगा। माधबी पुरी बुच ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में कहा कि सेबी की योजना जल्द ही एक घंटे में ही ट्रेड सेटलमेंट को लागू करने की है। इसका मतलब यह हुआ कि शेयर बेचने के एक घंटे में ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। वहीं अगर आपने शेयर खरीदे हैं तो वह आपके डीमैट खाते में अगले दिन दिखेगा। एक घंटे के सेटलमेंट नियम के बाद इस पीरियड को घटाकर तुरंत करने का है, यानी कि शेयर बेचते ही खाते में पैसे आ जाएं या खरीदते ही डीमैट में दिखने लगे।
अगले कुछ माह में तुरंत किया जाएगा सेटलमेंट
स्टॉक मार्केट में सौदों का निपटान शुरुआत में एक घंटे में करने की व्यवस्था की जा रही है। अगले कुछ माह बाद इसका निपटान तुरंत कर दिया जाएगा। माधबी पुरी बुच ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में कहा कि सेबी की योजना जल्द ही एक घंटे में ही ट्रेड सेटलमेंट को लागू करने की है। इसका मतलब यह हुआ कि शेयर बेचने के एक घंटे में ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। वहीं अगर आपने शेयर खरीदे हैं तो वह आपके डीमैट खाते में अगले दिन दिखेगा। एक घंटे के सेटलमेंट नियम के बाद इस पीरियड को घटाकर तुरंत करने का है, यानी कि शेयर बेचते ही खाते में पैसे आ जाएं या खरीदते ही डीमैट में दिखने लगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।