भारत में 'PUBG' की वापसी तय, जल्द होगी स्पेशल एंट्री

पिछले दिनों चीनी गेम 'PUBG भारत में पूर्ण रूप से बैन हो गया था, लेकिन गुरुवार को कंपनी ने भारत में 'PUBG' की वापसी का ऐलान कर दिया है। यानि अब भारत में 'PUBG' की वापसी होना तय हो चुका है।
PUBG Comeback in India confirmed
PUBG Comeback in India confirmed Syed Dabeer Hussain - RE

PUBG Return : भारत में रहने वाले PUBG लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। क्योंकि, भारत और चीन की सीमा पर बीते कुछ महीनों में हुए विवादों के बाद से ही भारत द्वारा चीन के प्रति सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया गया था। इसी के तहत भारत द्वारा अब तक चीन की ऐप्स पर बैन लगा कर 3 बार डिजिटल स्ट्राइक की जा चुकी हैं। इन ऐप्स में चीन की कई बहुचर्चित TikTok और PUBG जैसे ऐप्स भी शामिल थे। पिछले दिनों चीनी गेम 'PUBG' के भारत में यह पूर्ण रूप से बैन हो गया था, लेकिन आज यानि गुरुवार को कंपनी ने भारत में 'PUBG' की वापसी का ऐलान कर दिया है। यानि अब भारत में 'PUBG' की वापसी होना तय हो चुका है।

'PUBG' की वापसी तय :

दरअसल, भारत में लगभग एक महीने तक बैन रहने के बाद PUBG की भारत में वापसी तय हो गई है। इतना ही नहीं भारत में PUBG की स्पेशल एंट्री होगी। इस बारे में PUBG कॉरपोरेशन ने ऐलान करते हुए निवेश की जानकारी भी दी। जी हां, PUBG की भारत में वापसी एक नए गेम के रूप में होगी। जिसके लिए कंपनी चाइनीज कंपनियों से साझेदारी नहीं करेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने गेम के लिए भारत सरकार की डाटा पॉलिसी को फॉलो करने की भी घोषणा की थी।

भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में निवेश :

बताते चलें, PUBG कंपनी जल्द ही भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि, 'उसकी पैरेंट कंपनी Krafton Inc भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश भारत में गेम्स, ई स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज के लिए है।' बता दें, PUBG कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि, कंपनी भारत के PUBG यूजर्स के लिए स्पेशल गेम लॉन्च करेगी और यह PUBG मोबाइल होगा। जिसे कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी।

मैनेजर के पद के लिए पोस्ट :

PUBG गेम ने हाल ही में दिवाली से पहले ही वापसी की घोषणा करने की बात कही थी। वहीं, आज धनतेरस के दिन कंपनी ने यह घोषणा की है। बताते चलें, PUBG कॉरपोरेशन की तरफ से हाल ही में भारतीय ऑफिस के लिए लिंकडिन पर कॉरपोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर के पद के लिए पोस्ट किया है। इस जॉब के लिए पांच साल के अनुभव मांगा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com