आज से भारत में पूर्ण रूप से बैन हुआ 'PUBG'

चीनी गेम 'PUBG' के बैन होने का बाद भी यह कई लोगों के फोन में मौजूद होने के कारण चल रहा था, लेकिन आज भारत में यह पूर्ण रूप से बैन हो गया है।
PUBG completely Ban in india from today
PUBG completely Ban in india from todayKavita Singh Rathore - RE

PUBG Ban : भारत और चीन की सीमा पर बीते कुछ महीनों में हुए विवादों के बाद से ही भारत द्वारा चीन के प्रति सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया गया था। भारत द्वारा अब तक 3 बार चीन की ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है। इन ऐप्स में चीन की कई बहुचर्चित TikTok और PUBG जैसे ऐप्स भी शामिल थे। चीनी गेम 'PUBG' के बेन होने का बाद भी यह कई लोगों के फोन में नौजूद होने के कारण चल रहा था, लेकिन आज भारत में यह पूर्ण रूप से बैन हो गया है।

भारत में PUBG पूर्ण रूप से बैन :

दरअसल, भारत की केंद्र सरकार ने चीन के सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐंड मेकिंग ऐप TikTok के साथ 59 ऐप्स को बैन करके चीन को पहला बड़ा झटका दिया था। दूसरी बार में भारत सरकार ने चीन के 47 क्लोन ऐप्स बैन किये थे। वहीं, तीसरी 'डिजिटल स्ट्राइक' के समय भारत ने चीन के सबसे पॉपुलर गेम PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन करके चीन को बहुत बड़ा झटका दिया था है। इस बैन के बाद भी भारत में यह इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब भारत में कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

PUBG मोबाइल और लाइट दोनों हुए बैन :

आज यानि शुक्रवार से सरकार द्वारा भारत में PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट दोनों को ही पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी स्वयं पबजी इंडिया ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जनता तक पहुंचाई है। PUBG इंडिया कंपनी की तरफ से लिखा गया है कि,

'डियर फैन्स, 2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद Tencent गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्टूबर 2020 को बंद करने जा रहा है। यूजर की डाटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है। हमें यहां से जाने का बेहद अफसोस है। आप सभी का धन्यवाद।'
PUBG India
Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com