Pure EV ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo'

आज भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Pure EV ने भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo' की पेशकश की है।
Pure EV ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo'
Pure EV ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo' Social Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीलर लांच कर चुके हैं। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब हैदराबाद में स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Pure EV ने भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo' की पेशकश की है।

Pure EV का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, भारत में जब से एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुए है तब से हर कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देना चाहती है। वहीं, अब Pure EV ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Etrance Neo' लेकर मार्केट में उतरने की तैयारी में जुटी है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, भारत में यह 81,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। हालांकि, केंद्र सरकार की FAME ।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाएगी। बता दें, Etrance Neo यह एक ऐसा स्‍कूटर है, जो बजट में होने के साथ ही सिंगल चार्ज में अच्‍छा रेंज देने सक्षम होगा। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

कंपनी का दावा :

Etrance Neo के कई खास फीचर्स की बात की जाए तो, यह सिंगल चार्ज में 120KM की रेंज देने में सक्षम है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही स्कूटर में आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर दावा किया है कि, 'यह भारतीय सड़कों पर बिल्‍कुल कंफर्ट बनाते हैं। यह एरोडायनामिक डिज़ाइन और डैशिंग लुक के साथ, स्कूटर दैनिक आवागमन को आसान बना देता है। इतना ही नहीं ये स्कूटर 150 किलोग्राम वजन उठाकर भी आसानी से तेज रफ्तार में दौड़ सकता है।'

Etrance Neo के फीचर्स :

  • PURE Etrance Neo इलेक्ट्रिक स्‍कूटर पांच से 6 कलर (व्हाइट, रेड, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर) वेरियंट में मिलेगा।

  • ETrance NEO 60KMPH की रफ्तार से 90 से 120 किलोमीटर तक होगी।

  • बैटरी की बात करें तो PURE Etrance Neo में 60 V, 2.5 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा।

  • इस बैटरी के साथ 1.5 किलोवाट की नोमिनल 2.2 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर दी गई है जो कि एक बीएलडीसी मोटर है।

  • Etrance Neo का टायर फ्रंट डिस्‍क व बैक ड्रम सिस्‍टम के साथ आता है।

  • इस स्‍कूटर में स्‍मार्ट लॉक, एलईडी हेडलैंप, पोर्टेबल चार्जर व मोबाइल चार्जिंग सिस्‍टम दिया गया है।

  • इस स्कूटर को काफी आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया है।

  • PURE Etrance Neo में 2.5 KWH Ultra परफॉर्मेंस सेल भी दिया है।

  • इसका कंफर्ट सीट सफर को और आसान बनाता है।

  • स्कूटर में 4 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, ट्विस्ट टर्टल, एंटी थेफ्ट लॉक, जैसे फीचर्स दिए हैं।

  • PURE Etrance Neo स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ स्टाइलिश अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

  • Etrance Neo स्कूटर एक बार में 150 KG भार को वहन कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com