बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाज
बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाजSocial Media

बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाज

बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज ने इस महीने के अंत में कंपनी के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है। कंपनी के शेयर छह फीसदी टूटे।

राज एक्सप्रेस। बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज ने इस महीने के अंत में कंपनी के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है। बजाज फाइनेंस बताया कि कंपनी के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राहुल बजाज 1987 में कंपनी शुरू होने से अब तक यानी पिछले पांच दशक से कंपनी के साथ हैं। कंपनी के नए उत्तराधिकारी के लिए राहुल बजाज ने 31 जुलाई 2020 से चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है। हालांकि वह कंपनी के नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे। शेयर बाजार को जैसे ही राहुल बजाज के चेयरमैन पद से हटने की खबर मिली बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई। बीएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयर 6.43 फीसदी गिरकर 3220 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के कारण पहले ही कंपनी के शेयर कमजोर थे। राहुल बजाज की जगह उनके बेटे संजीव बजाज लेंगे। संजीव बजाज एक अगस्त से कंपनी के नए चेयरमैन होंगे। अभी वह कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं। 2013 से संजीव बजाज, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के भी चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वह बजाज होल्डिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

कमजोर रहे कंपनी के नतीजे :

बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 19.40 फीसदी गिरकर 962.32 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1195.25 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन का बिजनेस पर तगड़ा असर पड़ा है। अप्रैल से लेकर जून 2020 के दौरान ज्यादातर समय में लॉकडाउन की वजह से कारोबार लगभग बंद रहा। रेगुलेटर को कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आमदनी 6648.20 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.52 फीसदी ज्यादा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com