'रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी

'रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' भी अपना IPO लाने की योजना बना रही है। जिसके लिए कंपनी ने 29 सितंबर को पूंजी बाजार नियामक SEBI के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दस्तावेज दायर किए थे।
RailTel Corporation of India Limited IPO
RailTel Corporation of India Limited IPOSyed Dabeer Hussain - RE

RailTel Corporation of India Limited IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां पूंजी जुटाने के मकसद से अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब न्यूट्रल दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता कंपनी 'रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' भी अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की योजना बना रही है। जिसके लिए कंपनी ने 29 सितंबर को पूंजी बाजार नियामक SEBI के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दस्तावेज दायर किए थे।

कंपनी का वैल्यूएशन :

सबसे बड़ी न्यूट्रल दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा देने वाली कंपनी 'रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' द्वारा इस IPO के लिए कंपनी द्वारा 8.66 करोड़ वैल्यू लगाने को लेकर खबरे सामने आई हैं। PhonePe की एक अलग इकाई के रूप में एक IPO लाने की योजना है। इस IPO के जरिए कंपनी का प्लान करीब 700 करोड़ रुपये जुटाने का है। बताते चलें, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने SEBI को दाखिल किए दस्तावेजों में बताया था कि, कंपनी अपने IPO के तहत सरकारी कंपनी में अपने 8.66 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी।

क्या है रेलटेल ?

रेलटेल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की एक मिनीरत्न कंपनी है, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में है। इसका उद्देश्य सरकार की हिस्सेदारी का विनिवेश करना है, इससे कंपनी को प्रस्ताव से कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

कंपनी का प्रस्ताव :

इस IPO में कंपनी भारत सरकार द्वारा 8,66,53,369 शेयर और कर्मचारी आरक्षित भाग की बिक्री का प्रस्ताव रखेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में जानकारी साझा नहीं की हैं कि, वह अपना IPO मार्केट में कब से कब तक के लिए लेकर आएगी। बता दें, रेलटेल दूरसंचार नेटवर्क रेलवे के साथ साल 2000 में शामिल हुआ था। हालांकि, इस बात की जानकारी सामने आई है कि, इशू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल और SBI कैपिटल मार्केट्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में चुना गया है।

कंपनी का कार्य :

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का काम रेलटेल दूरसंचार नेटवर्क और बुनियादी ढांचा सेवाएं, प्रबंधित डेटा केंद्र और होस्टिंग सेवाएं और सरकारी और गैर-सरकारी ग्राहकों को सिस्टम एकीकरण सेवाएं देना है। इसके अलावा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाकर देशव्यापी ब्रॉडबैंड और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने का काम यह करती हैं। बताते चलें, कंपनी के ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क ने 30 जून को देश के विभिन्न शहरों में 55,000 किमी और 5,677 रेलवे स्टेशनों को कवर किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co