बुलेट ट्रेन के लिए मुंबई-ठाणे के बीच भूमिगत सुरंग निविदा जारी
बुलेट ट्रेन के लिए मुंबई-ठाणे के बीच भूमिगत सुरंग निविदा जारीSocial Media

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी

पिछले काफी समय से यह ख़ुशख़बरी मिलने के इंतज़ार में बैठे है कि, बुलेट ट्रेन चलने वाली है। देशवासियों को सही जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

राज एक्सप्रेस। भारतवासी पिछले काफी समय से यह ख़ुशख़बरी मिलने के इंतज़ार में बैठे है कि, बुलेट ट्रेन चलने वाली है। हालांकि, यह खबर काफी समय से सुनने में आ रही है, लेकिन अब तक बुलेट ट्रेन चलती नजर नहीं आई। जबकि कई रुट्स के लिए हाई स्पीड कॉरिडोर पहले ही बन कर तैयार हो चुके हैं। इसलिए देशवासियों को सही जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी :

दरअसल, देश में बुलेट ट्रेन को लेकर सभी में उत्साह है, सभी लोग देश में बुलेट ट्रेन चलने का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन यह किसी को नहीं पता है कि, आखिर बुलेट ट्रेन कब से चलेगी। ऐसे में यदि सभी को इस मामले में अपडेट मिल जाए तो उन्हें इंतज़ार करने में काफी आसानी हो जाएगी। इसलिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुले ट्रेन को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि,

'पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुलेट ट्रेन (Bullet Train Project) को लेकर सर्वे किया जा रहा है। वाराणसी के अलावा ये बुलेट ट्रेन ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज के बीच से होकर गुजरेगी। बुलेट ट्रेन को लेकर जोरों से काम चल रहा है। हाई स्पीड ट्रेन रेल कॉरिडोर के कई खास स्टेशनों से होकर गुजरेगी।'

अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री

रेल मंत्री का कहना :

खबरों की मानें तो, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने इस प्रोजेक्ट के आगे बढ़ाने और उसके विकास के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि,

'यह बहुत ही खास प्रोजेक्ट है और इसके माध्यम से काफी नई चीजें सीखी जा रही हैं। देशभर में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसका डिजाइन काशी की धार्मिक छवि को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। काशी स्टेशन को हवाई और जल मार्ग से जोड़ने की भी योजना है और इसके डिजाइन पर काम किया जा रहा है। एक बार डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी से काम शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी लोकसभा में वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। राजघाट पुल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा पर चार रेलवे ट्रैक और छह लेन का हाईवे वाला नया पुल बनाया जाएगा।यह कहते हुए कि रेलवे एक दिन में 12 किमी की दर से ट्रैक बिछा रहा है। जब नई पटरियां बिछाई जाएंगी तो नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com