RRB NTPC CBT-1 Result : अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए परिणाम

बेसब्री से RB NTPC CBT-1 की परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए इनके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है।
RRB NTPC CBT-1 Result : अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए परिणाम
RRB NTPC CBT-1 Result : अभ्यर्थियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए परिणामSyed Dabeer Hussain - RE

RRB NTPC CBT-1 Result : जैसा कि सभी जानते हैं रेलवे में नौकरी पाने के लिए पहले अभ्यर्थी को 'नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी' RRB NTPC CBT-1 की परीक्षा देना पड़ती है। इसके परिणाम के आधार पर ही वह दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हो पाते हैं। पिछले साल से ही जारी कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर के चलते काफी इंतज़ार के बाद फरवरी 2021 में इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। वहीं, अब बेसब्री से RB NTPC CBT-1 की परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए इनके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रेलवे ने इस बारे में जानकारी एक बयान जारी कर दी है।

रेलवे बोर्ड का बयान :

दरअसल, फरवरी 2021 से आयोजित होना शुरू हुए रेलवे की RRB NTPC CBT-1 की परीक्षा के परिणाम भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी कर दिया है। इस मामले में रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि, 'नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी' (NTPC) के 35,281 पदों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों फरवरी आयोजित होने वाली CBT-2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 2 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, ऐसे में उनको सलाह है कि, वो अपना एडमिट कार्ड अभी से पास लेकर बैठे ताकि, रिजल्ट जारी होते ही तुरंत चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।'

ऐसे चेक करें परिणाम :

यदि आपने भी इन परीक्षा में हिस्सा लिया था और आपको भी परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार था तो, आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर कुछ इस तरह अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

  • स्टेप - 1 आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा

  • स्टेप - 2 रिजल्ट नाम की लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप - 3 पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें

  • स्टेप - 4 रिजल्ट आपके सामने ओपन हो जाएगा

  • स्टेप - 5 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें

कुछ जरूरी बिंदु :

  • भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा NTPC के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों को रिवाइज कर दिया गया है।

  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए रिक्तियों को संशोधित कर कुल रिक्तियों का 10% कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co