यात्रियों की सुविधा देने के लिए रेलवे ने लिए दो बड़े फैसले

झारखण्ड के कुछ रूट्स पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है खुशी की खबर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं।
Railway take two decisions for passengers
Railway take two decisions for passengersSocial Media

हाइलाइट्स :

  • रेलवे ने लिए दो बड़े फैसले

  • दो ट्रेनों को चलाया जाएगा प्रतिदिन

  • ट्रेनों में बढ़ाये जाएंगे कोच

  • यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए गए फैसले

राज एक्सप्रेस। अब झारखण्ड के कुछ रूट्स पर यात्रा करने वालों के लिए है खुशी की खबर। दरअसल, वर्तमान में झारखण्ड के कुछ रूट्स पर ट्रेन हर रोज ना चलकर सप्ताह में दो या दिन तीन ही चलती थी। ऐसे में लोगों को कभी-कभी अर्जेन्ट में जाना हो तो, असुविधा का सामना करना पड़ता था। ऐसे में भारतीय रेलवे ने ऐसे यात्रियों को दिन में रखते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं।

क्या है फैसला :

भारतीय रेलवे ने झारखण्ड के कुछ रूट्स पर सप्ताह में दो या दिन तीन चलने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के सातों दिन के लिए कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि, अब जो ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती थी वो अब सातों दिन चला करेंगी। जानकारी के लिए बता दें, यह ट्रेनें रांची से धनबाद, देवघर, सासाराम, दुमका और हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाले रूट्स पर चलती हैं। इन ट्रेनों में से जाने वाले यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है।

यह दो ट्रेन चलेंगी प्रतिदिन :

तीन दिन चलने वाली ट्रेन रांची-धनबाद-रांची और रांची-देवघर-रांची एक्सप्रेस प्रति दिन चला करेगी। रांची-देवघर-रांची एक्सप्रेस तो पहले सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन चलती थी। बता दें, 29 फरवरी से इन दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन कर दिया गया है, लेकिन इस खबर की जानकारी न होने के अभाव में लोग अभी भी इन ट्रेनों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

बढ़ाये जाएंगे ट्रेन में कोच :

बच्चों के एग्जाम खत्म होते ही सब यहाँ-वहां जाने का प्लान बना लेते हैं। अप्रैल-मई से ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। कई बार तो ट्रेनों में कोच कम पड़ने के कारण रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इन असुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक अहम् फैसला और लिया है। रेलवे ने हटिया से पूर्णिया कोर्ट ट्रेन में सेकेंड एसी में एक और थर्ड एसी में तीन कोच बढ़ने का फैसला लिया है। प्रशासन यह एक्स्ट्रा कोच ट्रेन में एक अप्रैल से बढ़ाएगा। इसके अलावा रांची सासाराम ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाएगा। वहीं, प्रशासन द्वारा रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस में 20 फरवरी से पांच अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए गए हैैं। जिनमे सेकेंड एसी का एक और स्लीपर के चार कोच शामिल हैैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co