विमानों की तर्ज पर रेलवे भी अब यात्रियों से 'यूजर चार्ज' वसूलेगा

रेलवे द्वारा विमानों के किराए की तर्ज पर यात्रियों से 'यूजर चार्ज' वसूला जाएगा। इस बारे में रेलवे द्वारा स्वयं जानकारी दी गई है।
Railway will charge user charge from passengers
Railway will charge user charge from passengersKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई समय तक बंद पड़ी रही ट्रेनों के कारण भारतीय रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ा है। इस नुकसान को कम करने के लिए रेलवे तरह तरह की स्कीम लेकर आ रही है। इन्हीं स्कीम के तहत अब रेलवे द्वारा विमानों के किराए की तर्ज पर यात्रियों से 'यूजर चार्ज' वसूला जाएगा। इस बारे में रेलवे द्वारा स्वयं जानकारी दी गई है।

रेलवे वसूलेगा यात्रियों से 'यूजर चार्ज' :

दरअसल, रेलवे ने हाल ही में प्लेटफॉर्म टिकिट की कीमतें बधाई थी। वहीं, अब रेलवे के यात्रियों के किराये में भी विमानों के किराये की तरह ही पुनर्विकसित और अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों के यात्रियों से 'यूजर चार्ज' लेने का फैसला किया है। इस बारे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के बदले और राजस्व जुटाने के मकसद से यात्रियों से किराये के साथ 'यूजर चार्ज' भी लिया जाएगा।

पहली बार वसूलेगा इस तरह का चार्ज :

बताते चलें, यह पहली बार होगा जब रेलवे इस तरह का कोई चार्ज यात्रियों से वसूलेगा। जानकारी के अनुसार, रेलवे 'यूजर चार्ज' के नाम पर मामूली सा शुल्क यात्रियों से वसूलेगा। रेलवे देश में मौजूद सात हजार रेलवे स्टेशनों में से 10-15% स्टेशनों के यात्रियों के लिए यह चार्ज लागू होगा। बता दें, रेलवे ने इस तरह का फैसला ऐसे हालातों में लिया है जब देश में ट्रेनों के किराए में संभावित वृद्धि और रेल क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों को लाए जाने को लेकर पहले ही चिंता बनी हुई है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया :

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने बताया कि, 'हम यात्रियों से बहुत मामूली ‘यूजर चार्ज’ वसूल करेंगे। हम सभी स्टेशनों जो पुनर्विकसित हो रहे हैं, या नहीं, दोनों के लिए यूजर चार्ज संबंधी अधिसूचना जारी करेंगे। यूजर चार्ज’ सभी सात हजार स्टेशनों पर नहीं, बल्कि केवल उन्हीं स्टेशनों पर वसूल किया जाएगा जहां अगले पांच साल में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co