भारतीय रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने का ऐलान किया

दिल्ली-NCR : देश में पिछले साल की तुलना में अब कई ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है, वहीं, अब भारतीय रेलवे अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है, जिसे 5 अप्रैल से चलाया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने का ऐलान किया
भारतीय रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाने का ऐलान किया Syed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली-NCR : भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। हालांकि, रेलवे ने जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन शुरू तो कर दिया, लेकिन अब तक यात्री सिर्फ रिजर्व डिब्बों में ही यात्रा कर सकते थे यानी पिछले साल यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक आपको ट्रेन रिजर्वेशन कराना अनिवार्य था, जो कि अब जरूरी नहीं रहा है।

चलाई जाएंगी कुछ नई ट्रेनें :

दरअसल, देश में पिछले साल की तुलना में अब कई ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इन ट्रेनों में अनारक्षित ट्रेनें शामिल नहीं थे। वहीं, अब भारतीय रेलवे अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है, जिसे 5 अप्रैल से चलाया जाएगा और अगर आप दिल्ली-एनसीआर के रहवासी हैं तो यह खबर आपके और भी काम आएगी क्योंकि, अब कई अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से दिल्ली-एनसीआर, सहारनपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फजिल्का समेत कई रूट्स पर यात्रा करने आसान हो जाएगा। 5 अप्रैल से ज्यादातर अनारक्षित ट्रेन लोगों की राह आसान करने लगेंगी। हालांकि कोविड की वजह से अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी लिहाजा यात्रा किराया भी अधिक वसूला जाएगा।

वसूला जाएगा अधिक किराया :

5 अप्रैल से चलाई जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल होने के कारण इन ट्रेनों का किराया अधिक वसूला जाएगा। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है। बता दें, इन ट्रेनों में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराया जाएगा। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के लिए समय-सारणी तैयार कर ली है। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, '5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन चलने लगेंगी। इनमें मेल व एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।'

इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें :

5 अप्रैल से ये ट्रेनें पानीपत-नई दिल्ली, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र, पलवल-शकुरबस्ती, दिल्ली जंक्शन-रोहतक, गाजियाबाद-दिल्ली-जंक्शन, रेवाड़ी-मेरठ कैंट-रेवाड़ी, नई दिल्ली-पलवल, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद के लिए चलेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com