त्योहार सीजन में रेल यात्रियों को खास तोहफा-दौड़ेगी नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने त्योहार सीजन के दौरान 'नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन' चलाने का बड़ा फैसला लेकर यात्रियों का सफर आसान किया। जानें इस स्पेशल ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी व कब से ट्रेन चलना होगी शुरू...
त्योहार सीजन में रेल यात्रियों को खास तोहफा-दौड़ेगी नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन
त्योहार सीजन में रेल यात्रियों को खास तोहफा-दौड़ेगी नई शताब्दी स्पेशल ट्रेनSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना महामारी के संकटकाल के दौर में रेलवे द्वारा कई बड़े फैसले लेते हुए यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। तो वहीं इन दिनों त्योहार का सीजन है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने अब 'नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन' चलाने का बड़ा फैसला लेकर यात्रियों का सफर आसान करने का खास तोहफा देकर उन्‍हें खुश कर दिया है।

नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला :

दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि, मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से 'स्पेशल शताब्‍दी एक्सप्रेस ट्रेन' पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जायेगी। दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने भुज और बरेली के बीच दो जोड़ी त्‍योहार स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों को चलाने का भी ऐलान किया है।

वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी का कहना :

वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, ''त्योहारों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार वेस्टर्न रेलवे ने तीन और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर, 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेगी। इसी प्रकार त्योहारों के दौरान मांग को देखते हुए भुज और बरेली के बीच अन्य दो जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों के 74 फेरों चलाने का फैसला लिया गया है।''

स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी खास जानकारी :

  • मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सं. 02009/ 02010 रविवार का दिन छोड़कर हर रोज चलेंगी।

  • इस दौरान ये स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलेगी और उसी दिन 12.45 बजे ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी।

  • वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल विशेष शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर रोज अहमदाबाद से 14.45 बजे चलेगी और उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

  • इसके अलावा यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद स्टेेशनों पर ठहरेगी।

भुज-बरेली त्‍योहार विशेष ट्रेन से जुड़ी जानकारी :

  • ट्रेन सं. 04322 भुज-बरेली विशेष ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से 17.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 अक्‍टूबर से 2 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी।

  • वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 04321 बरेली-भुज विशेष ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी।

  • भुज-बरेली त्‍योहार विशेष यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, सामाख्‍याली बीजी, भीलडी, पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गाँव, पालम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, दिल्‍ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और मिलक स्‍टेशनों पर रुकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com