रेलवे ने आज से 12 मई तक के लिए 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द

देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती स्थिति को देख रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर यात्रियों को झटका दे दिया है। रेलवे ने इस बार 20 से ज्यादा ट्रेने रद्द करने का ऐलान किया है।
रेलवे ने आज से 12 मई तक के लिए 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द
रेलवे ने आज से 12 मई तक के लिए 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्दSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं के रद्द होने का भी ऐलान किया गया था, लॉकडाउन के दौरान देखते होते कुछ रूटों पर ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया था। तब से अब तक देश में कई ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। यहां तक की देशभर में ट्रेनों का 70% संचालन शुरू किया जा चुका है। वहीं, अब रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है।

20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द :

दरअसल, देश भर में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा देशभर की 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। था। रेलवे ने वर्तमान में चल रही इन ट्रेनों में से 20 से ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द करने की जानकारी दी है। बता दें, रेलवे ने वर्तमान समय में चल रही ट्रेनों में से इन स्पेशल ट्रेनों को 27 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच रद्द करने का ऐलान किया है। हालांकि, इस दौरान भी देश में चल रही सभी बाकी की यात्री ट्रेने और मालगाड़ियां अपने समयानुसार चलेंगी।

रेलवे का ऐलान :

यदि आप कहीं आने जाने का प्लान बना रहे है या अपने कहीं जाने के लिए टिकिट की बुकिंग करा ली है तो, पहले चेक जरूर करलें कही आपकी ट्रेन भी कैंसिल तो नहीं हो गई है। क्योंकि, रेलवे ने कोरोना के चलते आरही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए इन ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया हैं। इसके अलावा कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से भी इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यह ट्रेनें आज यानी 27 अप्रैल से लेकर 12 मई तक के लिए कैंसिल की गई है। दक्षिण मध्य और सेंट्रल रेलवे ने इस बारे में जानकारी ट्वीट कर दी। साथ ही रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बहुत कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेने :

  • नरसापुर से निदादावोलू (07241)

  • निदादावोलु से नरसापुर (07242)

  • सिकंदराबाद से बीदर (07010)

  • बीदर से हैदराबाद (07009)

  • सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027)

  • कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028)

  • मैसूर से रेनिगुन्टा (01065)

  • रेनिगुन्टा से मैसूर (01066)

  • सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235)

  • मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)

नोट : ACR ने तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय को भी रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com