रेलवे ने लिया ट्रेनों को रिप्लेस करने का फैसला

शताब्दी की खराबी के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रिप्लेस करने का फैसला लिया है साथ ही रेलवे महाशिवरात्रि से इंदौर-वाराणसी के लिए दूसरी ट्रेन चलाएगा। दोनों ट्रेनों से जुड़ी घोषणाएं रेल बजट 2020 में होगी।
Railways Decided to Replace Shatabdi Express trains
Railways Decided to Replace Shatabdi Express trainsKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • रेलवे ने लिया ट्रेनों को रिप्लेस करने का फैसला

  • महाशिवरात्रि से इंदौर से वाराणसी तक जाने के लिए चलेगी दूसरी ट्रेन

  • दिल्ली से हबीबगंज तक जाने के लिए भी बदल जाएगी ट्रेन

  • ट्रेनों से जुड़ी घोषणाएं की जाएंगी रेल बजट 2020 में

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से शताब्दी एक्सप्रेस में आ रही खराबी की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने कई हम फैसले लिए हैं, जिसके तहत रेलवे ने ट्रेनों को रिप्लेस करने का फैसला लिया है। यदि आप भी जल्द ही दिल्ली से हबीबगंज तक का सफर करने जा रहे हो तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की।

यह ट्रेन होंगी रिप्लेस :

यदि आप भी आने वाले महीने में नई दिल्ली से हबीबगंज का सफर तय करने वाले हैं तो जान लें कि, अब रेलवे ने इस रुट पर चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को गतिमान एक्सप्रेस से रिप्लेस करने का फैसला ले लिया है। वहीं, इंदौर से भोपाल होकर वाराणसी तक जाने वाली तेजस की तरह ही दूसरी ट्रेन ज्योतिर्लिंग स्पेशल को चलाने का फैसला किया है, रेलवे इस खबर की घोषणा महाशिवरात्रि पर करके अपने ग्राहकों को देगा। यह दोनों ही घोषणाएं फरवरी 2020 में लागू होने वाले रेल बजट में की जाएगी।

शताब्दी एक्सप्रेस की खराबियां :

हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस में खराबी आने की शिकायतें सामने आ रही थीं। जैसे कि इसकी रैक पुरानी हो गई है, तो कभी AC के खराब होने की शिकायत। केबिन में कूलिंग न होने की शिकायत भी कई बार सामने आई है जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने शताब्दी के रैक को गतिमान से रिप्लेस करने का फैसला लिया है।

रिप्लेस करने के फायदे :

  • वर्तमान में चल रही शताब्दी की एवरेज रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे है जबकि, गतिमान की अधिकतम औसत रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा है। इस साफ्टर के साथ गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से लेकर हबीबगंज तक का सफर तय करने में सवा सात घंटे का समय लगाएगी जबकि, वर्तमान में शताब्दी से आठ घंटे लगते हैं। इन्हे रिप्लेस कर देने से समय की बचत होगी। यात्रियों के लगभग 45 मिनट की बचत होगी।

  • वहीं वर्तमान में गतिमान एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से होकर झांसी पहुँचती है। रिप्लेस कर देने से गतिमान को आसानी से हबीबगंज तक पहुंच सकेगी।

  • इस सफर को तय करने में यात्री को टिकिट के लिए अलग से पैसे नहीं देना पड़ेंगे अर्थात ट्रेन के किराए में भी कोई अंतर नहीं आएगा।

गतिमान की टाइमिंग :

  • गतिमान ट्रेन के हजरत निजामुद्दीन से चलने का समय सुबह 8.10 बजे का है जो, दोपहर 12.45 बजे झांसी पहुंचती है।

  • गतिमान ट्रेन झांसी से दोपहर के 3.05 बजे चलती है और शाम 7.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है।

  • ट्रेन को पूरा सफर एक तरफ का सफर तय करने में साढ़े चार घंटे का समय लगता है।

शताब्दी एक्सप्रेस की टाइमिंग :

  • शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के नई दिल्ली से चलने का समय सुबह 6 बजे का है जो, दोपहर 2.25 बजे हबीबगंज पहुंचती है।

  • शताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज से दोपहर के 3.00 बजे चलती है और रात 11.30 बजे दिल्ली पहुंचती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com