यात्रियों की संख्या के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या और फेरे

यात्रियों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं, अब कुछ और ट्रेनें और चलाई जाएंगी। साथ ही ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
यात्रियों की संख्या के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या और फेरे
यात्रियों की संख्या के मद्देनजर रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या और फेरेSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। इसके बाद भी देशभर में सभी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। बल्कि, वर्तमान में चल रही ट्रेनों के ही फेरों का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ाई जा रही है। वहीं, अब कुछ और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

कुछ ट्रेनों के फेरों का होगा विस्तार :

दरअसल, देश में जब तक कोरोना से बने हालात सामान्य नहीं होंगे और ट्रेनों का पूरी तरह संचालन शुरू नहीं होगा तब तक यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना ही पड़ेगा। हालांकि, जरूरत के हिसाब से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान आसानी रहे। वहीं, अब यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे एक बार फिर कुछ और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों के फेरों का विस्तार किया जा रहा है वह ट्रेने निम्नलिखित है और इन रूट्स पर चलाई जाएगी।

ट्रेनों की लिस्ट :

  • बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09073) के फेरों को बढ़ाया गया है, इसके बाद अब यह ट्रेन 28 एवं 29 अप्रैल को भी चलेगी।

  • गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09074 ) अब 30 अप्रैल एवं 1 मई को भी चलाई जाएगी।

  • मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09035) 28 अप्रैल को भी चलाई जाएगी।

  • मंडुआडीह दादर स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09036) 30 अप्रैल को भी चलाई जाएगी।

  • बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 09079) 2 मई को भी चलाई जाएगी।

  • राजकोट समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 09521) 28 अप्रैल को भी चलाई जाएगी।

  • समस्तीपुर राजकोट स्पेशल ट्रेन ( ट्रेन नंबर 09522) 1 मई को भी चलाई जाएगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी :

रेलवे ने ट्विटर द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी है कि, 'यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 4 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। मुंबई (LTT) से छपरा के लिए रविवार, 25 अप्रैल, 2021 को वाया वसई रोड, सूरत एवं वडोदरा एक अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेन चलेगी।'

नोट : यदि आप इन ट्रेनों में यात्रा करना चाहते है तो, आप इन ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं क्योंकि रेलवे ने आज से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

चलाईं जा चुकी 268 ट्रेनें :

सीपीआओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 'पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रैल के महीने में अब तक देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए 268 ट्रेनें चलाईं जा चुकी हैं, इनमें से 52 ट्रेने ग्रीष्मकालीन स्पेशल हैं।

इन ट्रेनों के बढ़ाये जाएंगे फेरे :

  • मुंबई सेंट्रल एवं भागलपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन के 2 फेरों का परिचालन करेगी।

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त 2 फेरे भी चलाए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com