कोरोना के चलते बंद हुई रेलवे की यह सेवा एक बार फिर होगी शुरू

देश में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने यह सुविधा पिछले कुछ महीनों से बंद कर रखी थी। वहीं, रेलवे ने अब यह सुविधा एक बार फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।
कोरोना के चलते बंद हुई रेलवे की यह सेवा एक बार फिर होगी शुरू
कोरोना के चलते बंद हुई रेलवे की यह सेवा एक बार फिर होगी शुरूSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आपने कई बार ट्रेनों में यात्रा के दौरान खाना मंगवाया होगा। जो कि, इंडियन रेलवे की एक ई-कैटरिंग सुविधा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में आप रेलवे की इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे होंगे क्योंकि, रेलवे ने यह सुविधा पिछले कुछ महीनों से बंद कर रखी थी। हालांकि, यह सेवा हमेशा के लिए बंद नहीं की गई थी। वहीं, रेलवे ने अब यह सुविधा एक बार फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।

बार फिर से शुरू होगी सुविधा :

दरअसल, देश में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इस लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेन यात्राएं भी बंद कर दी गई थीं। हालांकि, यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए धीरे-धीरे यह सुविधाएं फिर से शुरू की गई। शुरुआती तौर पर कुछ ट्रेनें चलाई गईं, लेकिन ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा को नहीं शुरू किया गया था। वहीं, अब जब देश में लगभग सभी सेवाएं एक बार फिरसे शुरू की जा चुकी हैं, तब रेलवे ने ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर से ई-कैटरिंग की सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इस मामले में IRCTC को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है।

क्या है ई-कैटरिंग की सेवा :

जैसा की नाम से समझ आरहा है ई-कैटरिंग सेवा एक प्रकार की ऐसी सेवा है जिसके तहत यात्री ट्रेन में यात्रा के दौरान रेलवे से ही आर्डर कर्क भोजन प[रैप्ट कर सकता है। उसके लिए यात्री को अलग से भुगतान करना पड़ता है। भोजन की डिलीवर यात्री की सीट पर ही की जाती है। हालांकि, कोरोना को मद्देनजर रखते हुए यह सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद यात्री यात्रा के दौरान ऑर्डर बुक करके भोजन प्रपात कर सकेंगे। हालांकि, इस सेवा की शुरुआत देश के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में ही की जा रही है।

रेल मंत्रालय की अनुमति :

बताते चलें, मंत्रालय ने IRCTC द्वारा अधिकृत ई-कैटरिंग सर्विस रेल रेस्ट्रो को अनुमति दे दी है। रेल रेस्ट्रो अपनी सेवाएं जनवरी 2021 के आखिरी सप्ताह से शुरू करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने इस सेवा को शुरू करने के लिए कुछ सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के तहत परिचालन के दौरान रेस्तरां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों की कई बार थर्मल स्कैनिंग, नियमित अंतराल पर रसोई की सफाई, रेस्तरां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों द्वारा सुरक्षात्मक फेस मास्क या फेस शील्ड पहनने जैसे निर्देश शामिल हैं।

डिलीवरी स्टाफ के लिए दिशानिर्देश :

  • हाथ धोने के बाद ही ऑर्डर लेना

  • डिलीवरी कर्मियों द्वारा 'आरोग्य सेतु' ऐप का अनिवार्य इस्तेमाल

  • जीरो ह्यूमन कॉन्टैक्ट सुनिश्चित करने के लिए कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी

  • प्रोटेक्टिव फेस मास्क या कवर का लगातार इस्तेमाल

  • डिलीवरी के बाद डिलीवरी बैग का सैनिटाइजेशन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com