भारत के वॉरेन बफे 'झुनझुनवाला' को उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान

भारत के वॉरेन बफे के नाम से जाने वाले भारत के नामी ग्रामी नोवेशक और शेयर बिजनेसमैन 'राकेश झुनझुनवाला' को एक साथ करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है।
Rakesh Jhunjhunwala lost 40 crores
Rakesh Jhunjhunwala lost 40 croresKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार एक जुए की तरह होता है काफी बहुत फायदा तो कभी बहुत नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ भारत के वॉरेन बफे के नाम से जाने वाले भारत के नामी ग्रामी नोवेशक और शेयर बिजनेसमैन 'राकेश झुनझुनवाला' के साथ। जी हां, उन्हे एक साथ करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।

झुनझुनवाला को करोड़ों का नुकसान :

दरअसल, 'राकेश झुनझुनवाला' हमेशा ही अपने निवेशों के द्वारा अच्छी खासी कमाई करने के लिए चलते चर्चा में बने रहते हैं। इतना ही नहीं देश के लाखों निवेशक उन्हें फॉलो भी करते हैं। परंतु अब उन्हें शेयर बाजार में किए गए निवेश पर लगभग 40 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें, राकेश झुनझुनवाला पिछले तीन साल में किया गया निवेश लगातार घटता गया है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। खबरों के अनुसार, झुनझुनवाला ने यह निवेश मंधाना रिटेल वेंचर्स (Mandhana Retail Ventures) में किया था।

मंधाना रिटेल वेंचर्स के शेयर :

खबरों के मुताबिक बीते तीन सालों के दौरान मंधाना रिटेल वेंचर्स के शेयर लगभग 94% तक गिरे हैं। इस साल की जून तिमाही तक झुनझुनवाला के पास मंधाना इंडस्ट्रीज के 12.74% शेयर थे। यानि मंधाना रिटेल वेंचर्स में झुनझुनवाला की 28.13 लाख शेयर की हिस्सेदारी थी। इसके बाद 30 जून 2020 को मंधाना वेंचर्स के शेयर BSE पर 9.62 रुपये पर चल रहे थे और अचानक ही समाप्त हुई तिमाही के दौरान यह कीमत लगभग 2.70 करोड़ रुपये पर आ गई।

इससे राकेश झुनझुनवाला के शेयर की वैल्यू करीब 43.42 करोड़ रुपये रह गई। बता दें साल 2017 में झुनझुनवाला के मंधाना वेंचर्स में किए गए निवेश की कीमत 43.42 करोड़ रुपये थी, जो घटकर 30 जून 2020 को मात्र 2.70 करोड़ रुपये रह गई। इन कीमतों के आधार पर राकेश झुनझुनवाला को 40.71 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

शेयर मार्केट में चलता है नाम :

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला का शेयर मार्केट में नाम चलता है और लोगों लिए उनसे सलाह लेते हैं। वह पेशे से चार्टर अक्काउंटेंट हैं। राकेश झुनझुनवाला हमेशा ही एक लंबी अवधि के निवेश करते आये हैं। वह अक्सर लोगों को भी लंबी अवधि के निवेश की ही सलाह दिया करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com