रतन टाटा का नफरत को एकता में बदलने को लेकर दिल छू लेने वाला आह्वान

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी नफरत भरे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं को लेकर टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन रतन टाटा ने देशवासियों से इस नफरत को एकता में बदलने की बात की है।
Ratan Tata ask people to stop online hate and bullying
Ratan Tata ask people to stop online hate and bullyingKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। यदि हम साल 2020 की शुरुआत से ही देखे तो, हम पाएंगे यह साल शायद ही किसी के लिए अच्छा गया हो। इस साल की शुरुआत से ही लगातार कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। चाहे वो देश दुनिया में फैल रहे कोरोना से मरने वालों की खबर हो, या चीन और भारत के बीच बाद रहे तनाव की खबर हो, देश के वीर जवानों के शहीद होने की या एक से एक दिग्गज अभिनेता की मृत्यु की खबर हो। इन सब के चलते इस साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी नफरत भरे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं को लेकर टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन ने देशवासियों से इस नफरत को एकता में बदलने की बात की है।

बढ़ रही है नफरत :

दरअसल, देश भर में चल रहे कई गिने चुने मुद्दों को लेकर लगातार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिन प्रति दिन नफरत बढ़ रही है। चाहे वो, बीते दिनों चर्चा में आया TikTok और YouTub वाला मुद्दा हो या भारत चीन का मामला हो या सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मच रहा बबाल हो। इन सब के चलते सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत और धमकियों भरे पोस्ट काफी तेजी बढ़ते नजर आरहे हैं। इन्हे देख कर टाटा संस के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने देशवासियों से इस नफरत को रोकने का आह्वान करते हुए एकता की बात कही है।

रतन टाटा का आह्वान :

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि, 'यह वर्ष किसी न किसी स्तर पर सभी के लिये चुनौतियों से भरा है। मैं ऑनलाइन कम्यूनिटी को एक-दूसरे के लिये हानिकारक होते हुए देख रहा हूं। लोग त्वरित राय बनाकर एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं।

मेरा भरोसा है कि, यह साल विशेष रूप से हम सभी के लिये एकजुट और मददगार होने का आह्वान करता है। यह साल एक-दूसरे को नीचे गिराने का समय नहीं है। एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखाने का, अधिक दयालुता दिखाने का, समझदारी और धैर्य दिखाने का समय है। जो कि, आजकल देखने को नहीं मिल रहा है।

मेरी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मुझे सच में उम्मीद है कि, इन बातों का सब पर असर होगा सब उसे तहदिल से अपनाएंगे। साथ ही नफरत व बदमाशी के बजाय यहां हर किसी का समर्थन किया जायेगा।

View this post on Instagram

🤍

A post shared by Ratan Tata (@ratantata) on

हालांकि, यह साल बड़ी से बड़ी दिग्गज कंपनियों के लिए भी कुछ अच्छा नहीं रहा है। इनमें टाटा संस कंपनी भी शामिल है। हाल ही में टाटा संस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने का ऐलान किया था - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com