रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस में खरीदी हिस्सेदारी

देश की बहु चर्चित कंपनी टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमिरेटस रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी कर हिस्सेदारी खरीदी है। इस बारे में जानकारी नियामक फाइलिंग में दी गई जानकारी से सामने आई है।
रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस में खरीदी हिस्सेदारी
रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस में खरीदी हिस्सेदारीRatan Tata Instagram

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के दौरान कई कंपनियों ने कई विदेश की कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल की है। कई कंपनियों ने साझेदारी कर लाभ भी कमाया। अब इन्हीं कंपनियों की राह चलकर देश की बहु चर्चित कंपनी टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी कर हिस्सेदारी खरीदी है। इस बारे में जानकारी नियामक फाइलिंग में दी गई जानकारी से सामने आई है।

रतन टाटा ने खरीदी हिस्सेदारी :

दरअसल, पिछले साल जब भारत की कई बड़ी कंपनियों ने एनी कंपनियों के साथ साझेदारी की थी तब tata ग्रुप से जुड़ी ईएसआई कोई खबर सामने नहीं आई थी। वहीं, अब अचानक इस खबर के सामने आने से सब हैरान रह गए हैं क्योंकि, यह खबर अचानक ही सामने आई है कि, रतन टाटा ने प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदी है। इस बारे में प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि, 'टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी पसर्नल कैपेसिटी में प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है। इसका सीधा मतलब यह है कि, रतन टाटा ने पिछले सप्ताह मार्केट खरीद के द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी ली है। बता दें, रतन टाटा ने कई स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश किया है।

कंपनी ने दी जानकारी :

प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने इस साझेदारी की जानकारी सोमवार को सार्वजनिक की है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने बताया है कि, 'दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है।' हालांकि, प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा इस निवेश में निवेश की गई राशी से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। बता दें, इस खबर के सामने आते ही प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के शेयरों में 10% तक की बढ़त दर्ज की गई थी।

प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की स्थापना :

बताते चलें, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की स्थापना साल 1993 के सितंबर में हुई थी और कंपनी की शुरुआत टीवी कंटेंट बुके के तौर पर हुई थी और इस दौरान उसने कई न्यूज और एंटरटेनमेंट शो भी बनाना शुरू कर दिए थे। इसके बाद साल 2000 में मॉर्गन स्टेनले ने इसके IPO को लीड किया था। जो कि, BSE और NSE पर लिस्टेड है और इसके शेयर Soros, Oppenheimer, Alliance और Lloyd George जैसे ग्लोबल फंड्स के पास हैं। शुरुआत में कुछ बहुत खास न करने के बाद भी इस कंपनी ने पिछले 18 सालों के दौरान काफी तेजी से प्रगति की है और नाम कमाया है। यही कारण है कि, आज कंपनी की वैल्यू 265.3 करोड़ रुपये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com