682 करोड़ रुपए के अधिग्रहण के साथ रेमंड समूह एयरोस्पेस, प्रतिरक्षा और ईवी कारोबार में करेगा प्रवेश

रेमंड समूह ने बताया वह ऑटो और एयरोस्पेस कंपनी मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 682 करोड़ रुपये का निवेश करके 59.25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
Ramond Group
Ramond GroupRaj Express
Submitted By :
Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • फिलहाल यह कंपनी ऋण व आंतरिक संसाधनों के प्रयोग से अपना वित्त पोषण करती है।

  • इंजीनियरिंग व्यवसाय को पूरक व्यवसाय के साथ और मजबूत करेगा यह अधिग्रहण

  • रेमंड जेके फाइल्स, आरपीएएल और एमपीपीएल को मिलाकर नई कंपनी बनाएगा

  • नई कंपनी में रेमंड्स की 66.3 फीसदी हिस्सा, इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा रेमंंड

राज एक्सप्रेस। रेमंड समूह ने बताया है कि वह ऑटो और एयरोस्पेस कंपनी मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमपीपीएल) में 682 करोड़ रुपये का निवेश करके 59.25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। फिलहाल यह कंपनी ऋण और आंतरिक संसाधनों के प्रयोग से अपना वित्त पोषण करती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण रेमंड के मौजूदा इंजीनियरिंग व्यवसाय को पूरक व्यवसाय के साथ और मजबूत करेगा, जिसकी एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और रक्षा के उभरते क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है।

कंपनी ने बताया कि यह अधिग्रहण रेमंड के मौजूदा इंजीनियरिंग के कारोबार को पूरक व्यवसाय के साथ और मजबूती प्रदान करेगा। मैनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमपीपीएल) की एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और रक्षा के उभरते क्षेत्रों में उपस्थिति है।रेमंड्स ने अपने बयान में बताया कि यह अधिग्रहण जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी रिंग प्लस एक्वा लिमिटेड (आरपीएएल) के माध्यम से संपन्न होगा। अधिग्रहण के बाद, रेमंड जेके फाइल्स, आरपीएएल और एमपीपीएल कारोबार को समेकित करेगा और इन्हें एक नई सहायक कंपनी न्यूको का रूप देगा।

रेमंड की नई कंपनी में 66.3 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जो इंजीनियरिंग उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगी। वित्त वर्ष 2013 तक न्यूको का प्रो-फॉर्मा समेकित राजस्व 1600 करोड़ रुपये और ईबीआईडीटीए 220 करोड़ रुपये है। एमपीपीएल के संस्थापक गौतम मैनी समेकित इंजीनियरिंग व्यवसाय का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने कहा समेकित व्यवसाय एयरोस्पेस, रक्षा, ऑटो और औद्योगिक व्यवसायों में शीर्ष वैश्विक ओईएम और टियर 1 निर्माताओं को सेवाएं प्रदान करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co