RBI ने 'जोस जे कट्टूर' को चुना नया कार्यकारी निदेशक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)सोमवार को अपने नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की है। जिसके लिए उन्होंने जोस जे कट्टूर को चुना है।
RBI ने 'जोस जे कट्टूर' को चुना नया कार्यकारी निदेशक
RBI ने 'जोस जे कट्टूर' को चुना नया कार्यकारी निदेशक Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत के बैंकों की निगरानी करने वाला केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सभी जानते हैं जो कि, भारत के सभी बैंकों से जुड़े हर छोटे-बड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है। वहीं, अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को अपने नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की है। जिसके लिए उन्होंने 'जोस जे कट्टूर' (Jose J Kattoor) को चुना है।

नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति :

दरअसल, भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच में जब लगभग सभी नियुक्तियां रुक चुकी हैं और न ही कहीं कोई बैंकिंग से जुड़ी परीक्षा हो रही है। देश में ऐसे हालातों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने नए कार्यकारी निदेशक के रूप में जोस जे कट्टूर को नियुक्ति की है। बताते चलें, RBI में निदेशक पद पर नियुक्त होने से पहले कट्टूर कर्नाटक में RBI के क्षेत्रीय निदेशक का पद संभाल रहे थे। इस पद पर रहकर उन्होंने बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय का कार्य संभाला है।

जोस जे कट्टूर का अनुभव :

बताते चलें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सोमवार को अपने नए कार्यकारी निदेशक पद के लिए चुने गए जोस जे कट्टूर को इस क्षेत्र में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने सेवा के दौरान संचार, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन और रिजर्व बैंक के अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।

केंद्रीय बैंक का बयान :

बता दें, भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा सोमवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि, 'कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने से पहले कट्टूर बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे। वह अब वह मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, कॉर्पोरेट रणनीति और बजट विभाग और राजभाषा विभाग देखेंगे। कट्टूर तीन दशक में रिजर्व बैंक में संचार, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में सेवा प्रदान की है।'

गौरतलब है कि, पिछले दिनों भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) काफी चर्चा में था क्योंकि, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना से बने हालातों से निपटने के लिए जरूरी हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को लेकर कई बड़े ऐलान किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com