एक साथ 9 सहकारी बैंकों पर गिरी RBI की गाज़
एक साथ 9 सहकारी बैंकों पर गिरी RBI की गाज़Syed Dabeer Hussain - RE

एक साथ 9 सहकारी बैंकों पर गिरी RBI की गाज़, लगा सब पर जुर्माना

पिछले दिनों कई बैंकों पर जुर्माना लगाने के बाद अब RBI ने एक बार फिर एक साथ 9 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगा दिया है। RBI ने कुछ नियमों के उल्लंघन करने के चलते इन बैंक पर यह जुर्माना लगाया है।

राज एक्सप्रेस। भारत में लॉकडाउन के हालातों से लेकर हर तरह की परिस्थिति में बैंक के कार्य निरंतर चलते रहते हैं। इसके बाद भी कई बार बैंक से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके चलते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों पर जुर्माना लगा दिया जाता है और यह सिलसिला पिछले साल से लेकर अब तक जारी है। पिछले दिनों कई बैंकों पर जुर्माना लगाने के बाद अब RBI ने एक बार फिर एक साथ 9 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगा दिया है। RBI ने कुछ नियमों के उल्लंघन करने के चलते इन बैंकों पर यह जुर्माना लगा दिया है।

किस बैंक पर लगा कितना जुर्माना :

दरअसल, जब भी कोई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बनाये गए नियमों का उल्लंघन करता है तो, RBI बिना किसी की अनुमति के उस बैंक पर जुर्माना लगा सकता है और साथ ही उस बैंक की सेवाएं भी रद्द कर सकता है। क्योंकि, भारत के सभी बैंकों की कमान RBI के हाथों में ही होती है। वहीं, अब RBI ने देश के 9 सहकारी बैंकों के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है। इन सभी बैंकों पर RBI द्वारा कुल 11.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, सभी बैंकों पर लगाए गए जुर्माने की रकम अलग-अलग है।

इन बैंकों पर लगाया गया है जुर्माना :

बताते चलें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उन बैंकों में बेरहामपुर सहकारी शहरी बैंक (ओडिशा), उस्मानाबाद जनता सहकारी बैंक (महाराष्ट्र), संतरामपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (गुजरात), जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित (मध्य प्रदेश), जमशेदपुर शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड (झारखंड) और रेणुका नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित (छत्तीसगढ़) का नाम शामिल है। इनमें से कुछ बैंकों को छोड़कर सभी बैंकों पर RBI द्वारा एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

किन बैंकों पर कितना लगा है जुर्माना :

RBI ने इनमें से

  • बेरहामपुर सहकारी शहरी बैंक (ओडिशा) पर 3.10 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

  • उस्मानाबाद जनता सहकारी बैंक (महाराष्ट्र) पर 2.5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

  • संतरामपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (गुजरात) पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

  • कृष्णा मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (मध्य प्रदेश) पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

  • केंद्रपाड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (ओडिशा) पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

  • नवानगर को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (गुजरात) पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

क्यों लगा जुर्माना ?

बताते चलें, RBI ने बताया है कि, बैंकों के खिलाफ यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों के चलते लगाया है । इसका उद्देश्य उक्‍त बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल करना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com